Home » भिलाई ब्रेकिंग न्यूज
Tag:

भिलाई ब्रेकिंग न्यूज

India vs South Africa Raipur ODI, Raipur Cricket Match Tickets, Shaheed Veer Narayan Stadium, CSCS Ticket Rates, Raipur ODI 3 December, Student Ticket Raipur ODI, Ticketgenie Raipur Match Booking, Raipur Cricket News, IND vs SA Tickets 2024

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली खोखा और बुलेट का आगे का हिस्सा बरामद कर जब्त किया है। मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(Firing after being called to an event: A bullet passed through the temple of a young man.)

जामुल टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे सब्जी मंडी, घासीदास नगर के पास हुई। रात 8:30 बजे कैंप-2 संतोषीपारा निवासी विकास प्रजापति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बर्थ-डे पार्टी के लिए इवेंट कराने की बात कही और घासीदास नगर मस्जिद के पास मिलने बुलाया। विकास जैसे ही वहां पहुंचा, 2–3 युवक आए और अचानक फायरिंग कर दी।

गोली उसके कान के पास से निकल गई। आरोपियों के भागने के बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की जांच के दौरान वहां से एक खाली खोखा और बुलेट का आगे का हिस्सा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है।

हत्या के पुराने मामले से जोड़कर देख रही पुलिस

टीआई सिंह ने बताया कि संजय नामक व्यक्ति की शिकायत पर हुए हत्या के एक पुराने मामले में विकास प्रजापति के भतीजे समेत अन्य आरोपी अभी जेल में बंद हैं। संजय ने इस फायरिंग की घटना में संदेह व्यक्त किया है। फिलहाल जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया गया था, उसे ट्रेस किया जा रहा है।

छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मामला फिलहाल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायत झूठी पाई गई, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। जांच जारी है।

नेहरू नगर व खुर्सीपार में आगजनी की दो घटनाएँ, दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

भिलाई/दुर्ग। शहर में बीते 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाए सामने आईं, जिनमें अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया। दोनों ही मामलों में दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया, हालांकि आग की चपेट में आकर घर में रखे कई सामान जलकर राख हो गए।

(Two incidents of arson in Nehru Nagar and Khursipar.)

पहली घटना – नेहरू नगर, सुपेला थाना क्षेत्र

21 सितंबर को नेहरू नगर के अग्रसेन चौक के पास श्री रजक अकील खान के घर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन कार्यालय से टीम को मौके पर रवाना किया गया। दमकल विभाग के अधिकारी विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में फायरकर्मी – डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र और मनोज ने मौके पर पहुँचकर बहादुरी के साथ आग पर काबू पाया। एक गाड़ी पानी का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया गया। आग से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

दूसरी घटना – खुर्सीपार थाना क्षेत्र

इसी तरह 22 सितंबर की तड़के सुबह लगभग 2:30 बजे खुर्सीपार के मिलावट पारा क्षेत्र में राहुल साहू के बंद मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही धनु यादव के नेतृत्व में दलप्रभारी और फायरकर्मी – संतोष मडरिया, उमाशंकर यादव, पराग भोसले और राजूलाल मौके पर पहुँचे। टीम ने तेजी दिखाते हुए आग को 1 गाड़ी पानी की मदद से काबू में कर लिया। इस घटना में भी घर का सामान आग की चपेट में आकर जल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

दमकल विभाग की सतर्कता से बची जनहानि

दोनों घटनाओं में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम ने मुस्तैदी और सामूहिक प्रयास दिखाते हुए आग को फैलने से रोका और किसी भी तरह की जनहानि होने से बचा लिया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की और कहा कि विभाग नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।