Home » पुलिस कार्रवाई
Tag:

पुलिस कार्रवाई

बलौदाबाजार पुलिस द्वारा राजा सोना चांदी ज्वेलर्स चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी धनेश निषाद।

बलौदाबाजार। स्थित राजा सोना चांदी ज्वेलर्स में 16 नवंबर  की देर रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। दुकान संचालक रजनीश केसरवानी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी ने चैनल गेट का ताला तोड़कर शटर उठाया और दुकान में रखे सोने, चांदी के जेवर एवं 10,000 नगद सहित कुल 3,50,000 का सामान चोरी कर लिया।प्रकरण पर अपराध क्रमांक 1133/2025 धारा 351(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन अध्ययन किया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दुकान के आसपास देर रात घूमते दिखाई दिया। (One accused arrested in Raja Sona Chandi Jewellers theft case)

फुटेज में दिखे संदिग्ध की पहचान करते हुए पुलिस ने धनेश निषाद (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम खपरी, थाना गिधपुरी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में उसने दुकान का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी से करीब 1,00,000 कीमत मूल्य के सोने, चांदी के जेवर बरामद कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। शेष सामान की बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जांच जारी है।

राजनांदगांव पुलिस द्वारा फरार दुष्कर्म आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार करते हुए।

 राजनांदगांव। थाना बसंतपुर, पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे गंभीर दुष्कर्म मामले के आरोपी विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी अपने जमानत प्रकरण के सिलसिले में न्यायालय परिसर के आसपास देखा जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। (Vijay Yadav, a rape accused who was absconding for six months, was arrested by Basantpur police.)

घटना का विवरण

प्रार्थिया ने 01 मार्च  को थाना बसंतपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में आरोपी विजय यादव उसे खाना बनाने के बहाने अपने घर बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा जान से मारने और जादू-टोना कर नुकसान पहुँचाने की धमकी दी। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसकी वीडियो बनाकर टेलीग्राम पर भेजा और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। मामले में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 106/2025, धारा 376, 376(2)(एन), 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। लेकिन आरोपी अपने घर से फरार होकर मोबाइल बंद कर लगातार पुलिस से बचता रहा।

पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  वैशाली जैन के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने न्यायालय परिसर के आसपास घेराबंदी कर आरोपी विजय यादव (उम्र 37 वर्ष) निवासी दीनदयाल कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

सरोदा रोड पर अवैध वसूली करने वाले छह आरोपी गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में।

कबीरधाम। पुलिस ने सरोदा रोड पर राहगीरों और यात्रियों को रोककर अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धमेन्द्र सिंह  को क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक राहगीरों को डराकर रकम वसूल रहे हैं। मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम सरोदा रोड पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लायी। पूछताछ में आरोपियों ने यात्रियों को धमकाकर वसूली करने की बात स्वीकार की। सभी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। (Illegal recovery on Saroda Road, 6 accused arrested)

नागरिकों से अपील

कबीरधाम पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की कि कहीं भी जबरन वसूली, धमकी या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत निकटतम थाना या डायल-112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एसपी धमेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, डराने-धमकाने या अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

गिरफ्तार आरोपी

  • निपलेश पटेल, 26 वर्ष, निवासी खैरबना

  • गीतेश साहू, 27 वर्ष, निवासी खैरबना

  • लक्ष्मण साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • राम साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • दीपेश पाली, 20 वर्ष, निवासी तारो

  • तुलेश्वर साहू, 24 वर्ष, निवासी तारो

“लोहारा पुलिस द्वारा अवैध शराब और मोटरसाइकिल जप्त की गई सामग्री।”

कबीरधाम।थाना लोहारा, जिला कबीरधाम पुलिस अवैध शराब, जुआ एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 19 नवंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। (Lohara police arrest accused, seize goods worth Rs 69,310)

आरोपी से 5.220 बल्क लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त

मुखबिर सूचना के बाद पुलिस टीम ने इरीमकसा तिराहा के आगे इरीमकसा रोड पर घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान तोरण साहू पिता सैतू साहू (उम्र 30 वर्ष), निवासी कोयलारी, थाना सिंघनपुरी जंगल को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। जांच में उसकी मोटरसाइकिल पैशन प्रो (CG09JR9433) की डिग्गी से संतरा रंग के गमछे में छुपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद हुई ,आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 260/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कवर्धा में प्रस्तुत किया गया।

  • 19 पौवा BESTO RARE WHISKY (अंग्रेजी शराब) — 3.420 बल्क लीटर — कीमत 2,280 रुपये

  • 10 पौवा रोमियो देशी प्लेन शराब — 1.800 बल्क लीटर — कीमत 800 रुपये

  • कुल बरामद शराब5.220 बल्क लीटर

  • नकद राशि — 1,230 रुपये

  • मोटरसाइकिल कीमत — 65,000 रुपये

  • जप्त कुल मूल्य69,310 रुपये

सुपेला पुलिस द्वारा शेयर ट्रेडिंग ठगी मामले में गिरफ्तार आरोपी और जप्त किया गया सामान।

दुर्ग। सुपेला पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर की जा रही 77 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में जयंत कुमार (32) और अरुण कुमार सरकार (64) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कंपनी के सील-पैड, डीवीआर, कंप्यूटर सेट, नोट गिनने की मशीन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। (2 accused arrested for allegedly doubling money in share trading)

कैसे दिया जाता था निवेश का लालच

19 नवंबर  को प्रार्थी प्रिंस चंद्राकर ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ऐरिना कौप्टिल कंपनी के संचालक योगेश साहू, मेनेजर मेघा साहू, कलेक्शन एजेंट, एकाउंटेंट और अन्य स्टाफ प्रतिमाह 10% मुनाफा और निवेश राशि दोगुनी करने का लालच देकर रकम जमा कराते थे। 26 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच यतींद्र चंद्राकर से कुल 77 लाख रुपए हेराफेरी के तहत वसूले गए।

पूछताछ में खुला पूरा खेल

विवेचना के दौरान पुलिस ने कंपनी ऑफिस से जयंत कुमार और अरुण सरकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपराध स्वीकार किया। कार्यालय से 19 सील-पैड, 1 डीवीआर, 8 फोटो फ्रेम, 2 बैनर पोस्टर, 4 सीपीयू, 5 मॉनिटर, 3 प्रिंटर, 1 नोट-गिनती मशीन और मोबाइल फोन जब्त किए गए।
सभी आरोपी मिलकर एक संगठित गिरोह की तरह लोगों को निवेश के नाम पर धोखा दे रहे थे। प्रकरण में धारा 111(4) जोड़ी गई है। अन्य मुख्य आरोपी योगेश साहू, मेघा साहू, गौरव साना फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि दीपक चौहान, उनि धनेश्वर साहू, सउनि संतोष मिश्रा, प्र.आर अमर सिंह, योगेश चंद्राकर सहित कई अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उरला थाना पुलिस द्वारा गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी।

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री उरला में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने प्रभावी और तेज जांच करते हुए खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अछोली इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और मैदानी पड़ताल के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। (Urla factory theft case solved, Raipur police arrested three accused)

घटना का विवरण

दिनांक 18 अक्टूबर की रात लगभग 02 से 03 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में घुसकर मशीन के पुर्जे, केबल, तांबा और अन्य सामान चोरी कर लिया था। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 1,45,000 आंकी गई। फैक्ट्री प्रबंधन की रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्रमांक 431/25, धारा 331(4), 305 (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के CCTV फुटेज का विश्लेषण, संदिग्धों की गतिविधियों की निगरानी और पुराने अपराधियों की लोकेशन पर विशेष ध्यान दिया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अछोली क्षेत्र के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए सामान की बिक्री से प्राप्त 2200 नकद जब्त किए हैं। वहीं, फरार अन्य आरोपियों और चोरी की गई संपत्ति को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • किशोर चतुर्वेदी, पिता शत्रुहन चतुर्वेदी, उम्र 26 वर्ष, पता – अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर उरला
  • चंदन टंडन , पिता संतलाल टंडन, उम्र 20 वर्ष, पता – अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर उरला
  • अजय रात्रें, पिता कुलदीप रात्रें, उम्र 19 वर्ष, पता – सतनामी बस्ती, अछोली थाना उरला