Home » नाबालिग हत्या रायपुर
Tag:

नाबालिग हत्या रायपुर

भिलाई में आईएसआईएस से जुड़े नाबालिगों की गिरफ्तारी के बाद जांच में जुटी एटीएस टीम।

रायपुर। थाना कबीर नगर क्षेत्र के हीरापुर सतनामी बस्ती में 18 नवंबर  को 2 साल 7 महीने के मासूम प्रशांत सेन की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि उसकी हत्या सौतेले पिता आकिब खान ने की, जिसमें उसकी मां रेशमी ताम्रकार भी शामिल थी। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एम्स अस्पताल में मिली मर्ग सूचना पर पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बच्चे की मौत को “अननेचुरल डेथ (हत्या से संबंधित)” बताया गया। इसके बाद कबीर नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 239/2025 धारा 103(1), 238, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। (2.7-year-old boy murdered in Hirapur; stepfather carried out the crime)

हत्या को छिपाने की कोशिश

परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि सौतेला पिता पिछले 15 दिनों से लगातार बच्चे को हाथ-मुक्कों से पीटता था। घटना वाले दिन भी नाक, पेट व सीने में गंभीर अंदरूनी चोटें आने से बच्चे की मौत हो गई। वहीं, मां रेशमी ताम्रकार घटना को छिपाने की कोशिश करती रही। घटनास्थल निरीक्षण, परिजनों व गवाहों के कथन, मेडिकल रिपोर्ट और मर्ग जांच के आधार पर यह प्रमाणित हुआ कि प्रशांत की हत्या सौतेले पिता द्वारा की गई। मां द्वारा भी मामले को छिपाने की पुष्टि होने पर दोनों को आरोपी बनाया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. आकिब खान पिता वकील कुरैशी (24 वर्ष)
पता – अक्सा मस्जिद के पास, थाना मोहन नगर, दुर्ग
हाल — हीरापुर सतनामी पारा, रायपुर

2. रेशमी ताम्रकार (24 वर्ष)
पता – हीरापुर सतनामी पारा, थाना कबीर नगर, रायपुर

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत करने की तैयारी शुरू कर दी है।