Home » दुलदुला थाना
Tag:

दुलदुला थाना

जशपुर पुलिस द्वारा उड़ीसा से नाबालिक बरामद और आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई।

जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्र के एक ग्रामीण ने 19 सितंबर 2025 को अपनी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक 17 सितंबर को बच्ची सुबह घर से निकली लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास तलाश की, किंतु कोई पता नहीं चला। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस की तकनीकी टीम, मुखबिर की सूचना और परिजनों की सहायता से 20 सितंबर को नाबालिक को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। वहीं आरोपी 16 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक मौके से फरार हो गया। (Jashpur police rescued a minor from Odisha, the accused boy was arrested)

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि उसकी मुलाकात रामरेखा मेले में आरोपी से हुई थी। मोबाइल पर बातचीत बढ़ने के बाद फरवरी 2025 और मई 2025 में आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती भी हुई। आरोपी ने उसे गर्भपात की दवाई खिला कर गर्भपात करवाया।17 सितंबर को आरोपी नाबालिक को उड़ीसा स्थित अपने जीजा के घर लेकर गया, जहां उसे तीन दिन रखा और लगातार दुष्कर्म करता रहा।

मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी गिरफ्तार

टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बालक और उसका जीजा विकास मिरी (25 वर्ष) उड़ीसा स्थित अपने गांव पहुंचे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर टीम ने वहां जाकर दोनों को गिरफ्तार किया।
बालक को बाल संप्रेषण गृह, जबकि जीजा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 81, 64(2)(5), 65(1), 89 सहित पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 17 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

 

जशपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया फ्रॉड और दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी दिलीप चौहान की गिरफ्तारी।

जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्र में वर्ष 2021 में शुरू हुई एक नाबालिक बालिका की ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला आखिरकार पूरा खुलासा हो गया है। सोशल मीडिया पर दोस्ती, मोबाइल पर वर्चुअल शादी और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी दिलीप चौहान (29 वर्ष) को पुलिस ने लंबे समय की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। (Virtual marriage on social media, friend sent in the name of blackmail honeymoon)

मामले की शुरुआत तब हुई, जब पटना (बिहार) निवासी आरोपी कुंदन राज ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की डीपी देखकर उससे जबरन संपर्क साधा। लगातार फोन और दबाव बनाकर उसने पीड़िता को विश्वास में लिया और वीडियो कॉल पर शादी जैसा नाटक किया। इसी दौरान उसने वीडियो कॉल पर ही पीड़िता की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली, जिसे बाद में ब्लैकमेलिंग का हथियार बनाया।

आरोपी कुंदन राज ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि वह उसकी मांगें नहीं मानेगी तो वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद उसने हैरान कर देने वाली मांग रखते हुए कहा कि वह दूर रहता है, इसलिए अपने दोस्त को “सुहागरात” के नाम पर उसके पास भेज रहा है, और उसने पीड़िता को मजबूर किया कि वह उसके सामने लाइव वीडियो कॉल पर यह सब देखने के लिए तैयार रहे।

अक्टूबर 2021 में आरोपी कुंदन राज के निर्देश पर एक व्यक्ति पीड़िता के घर पहुंचा, जिसने अपना नाम दीपक यादव बताया, लेकिन जांच में वह आरोपी दिलीप चौहान निकला। उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया और कुंदन राज वीडियो कॉल पर यह सब देखता रहा। जब पीड़िता ने आगे अश्लील वीडियो बनाने से मना किया तो आरोपी ने वह वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेजकर उसे और धमकाया।

आखिर हिम्मत करके पीड़िता ने अपनी बहन के साथ थाना दुलदुला पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल IPC की विभिन्न धाराओं, पॉस्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

वर्ष 2022 में आरोपी कुंदन राज को बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं आरोपी दिलीप चौहान घटना के बाद से फरार था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस की टेक्निकल और मुखबिर टीम की मदद से उसे कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पीड़िता ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी की पहचान कर दी। पूछताछ में दिलीप चौहान ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम के सतत प्रयासों की सराहना की है।