Home » जामुल थाना
Tag:

जामुल थाना

India vs South Africa Raipur ODI, Raipur Cricket Match Tickets, Shaheed Veer Narayan Stadium, CSCS Ticket Rates, Raipur ODI 3 December, Student Ticket Raipur ODI, Ticketgenie Raipur Match Booking, Raipur Cricket News, IND vs SA Tickets 2024

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली खोखा और बुलेट का आगे का हिस्सा बरामद कर जब्त किया है। मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(Firing after being called to an event: A bullet passed through the temple of a young man.)

जामुल टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे सब्जी मंडी, घासीदास नगर के पास हुई। रात 8:30 बजे कैंप-2 संतोषीपारा निवासी विकास प्रजापति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बर्थ-डे पार्टी के लिए इवेंट कराने की बात कही और घासीदास नगर मस्जिद के पास मिलने बुलाया। विकास जैसे ही वहां पहुंचा, 2–3 युवक आए और अचानक फायरिंग कर दी।

गोली उसके कान के पास से निकल गई। आरोपियों के भागने के बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की जांच के दौरान वहां से एक खाली खोखा और बुलेट का आगे का हिस्सा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है।

हत्या के पुराने मामले से जोड़कर देख रही पुलिस

टीआई सिंह ने बताया कि संजय नामक व्यक्ति की शिकायत पर हुए हत्या के एक पुराने मामले में विकास प्रजापति के भतीजे समेत अन्य आरोपी अभी जेल में बंद हैं। संजय ने इस फायरिंग की घटना में संदेह व्यक्त किया है। फिलहाल जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया गया था, उसे ट्रेस किया जा रहा है।

छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मामला फिलहाल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायत झूठी पाई गई, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। जांच जारी है।