Home » कबीरधाम समाचार
Tag:

कबीरधाम समाचार

सरोदा रोड पर अवैध वसूली करने वाले छह आरोपी गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में।

कबीरधाम। पुलिस ने सरोदा रोड पर राहगीरों और यात्रियों को रोककर अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धमेन्द्र सिंह  को क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक राहगीरों को डराकर रकम वसूल रहे हैं। मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम सरोदा रोड पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लायी। पूछताछ में आरोपियों ने यात्रियों को धमकाकर वसूली करने की बात स्वीकार की। सभी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। (Illegal recovery on Saroda Road, 6 accused arrested)

नागरिकों से अपील

कबीरधाम पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की कि कहीं भी जबरन वसूली, धमकी या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत निकटतम थाना या डायल-112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एसपी धमेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, डराने-धमकाने या अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

गिरफ्तार आरोपी

  • निपलेश पटेल, 26 वर्ष, निवासी खैरबना

  • गीतेश साहू, 27 वर्ष, निवासी खैरबना

  • लक्ष्मण साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • राम साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • दीपेश पाली, 20 वर्ष, निवासी तारो

  • तुलेश्वर साहू, 24 वर्ष, निवासी तारो

“लोहारा पुलिस द्वारा अवैध शराब और मोटरसाइकिल जप्त की गई सामग्री।”

कबीरधाम।थाना लोहारा, जिला कबीरधाम पुलिस अवैध शराब, जुआ एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 19 नवंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। (Lohara police arrest accused, seize goods worth Rs 69,310)

आरोपी से 5.220 बल्क लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त

मुखबिर सूचना के बाद पुलिस टीम ने इरीमकसा तिराहा के आगे इरीमकसा रोड पर घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान तोरण साहू पिता सैतू साहू (उम्र 30 वर्ष), निवासी कोयलारी, थाना सिंघनपुरी जंगल को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। जांच में उसकी मोटरसाइकिल पैशन प्रो (CG09JR9433) की डिग्गी से संतरा रंग के गमछे में छुपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद हुई ,आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 260/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कवर्धा में प्रस्तुत किया गया।

  • 19 पौवा BESTO RARE WHISKY (अंग्रेजी शराब) — 3.420 बल्क लीटर — कीमत 2,280 रुपये

  • 10 पौवा रोमियो देशी प्लेन शराब — 1.800 बल्क लीटर — कीमत 800 रुपये

  • कुल बरामद शराब5.220 बल्क लीटर

  • नकद राशि — 1,230 रुपये

  • मोटरसाइकिल कीमत — 65,000 रुपये

  • जप्त कुल मूल्य69,310 रुपये