Home » उत्पात मचाया
Tag:

उत्पात मचाया

गैंदाटोला पुलिस द्वारा उत्पात मचाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की कार्रवाई।

राजनांदगांव। जिले के थाना गैंदाटोला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोगरगांव  दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में क्षेत्र में शराब, जुआ व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। (The applicant created a ruckus, the police took immediate action and sent him to jail.)

पुलिस टीम के साथ विवाद शुरू कर दिया

 20 नवंबर  को ग्राम धरमुटोला से प्राप्त शिकायत पर थाना गैंदाटोला पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान अनावेदक जयकुमार कंवर, पिता देवादास कंवर, निवासी ग्राम धरमुटोला, ने पुलिस टीम के साथ अनावश्यक विवाद शुरू कर दिया।अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करना आरंभ कर दिया। पुलिस के अनुसार, विवाद की स्थिति बढ़ने तथा संज्ञेय अपराध होने की आशंका को देखते हुए तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से अनावेदक को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। अनावेदक के आचरण और शांति भंग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है, ताकि आरोपी को अधिकतम दंड दिलाया जा सके।