Home » आर्म्स एक्ट गिरफ्तारी
Tag:

आर्म्स एक्ट गिरफ्तारी

सुपेला पुलिस द्वारा चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले युवक की गिरफ्तारी और बरामद धारदार स्टील का चाकू।

दुर्ग। थाना सुपेला पुलिस (जिला दुर्ग) ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उस युवक को गिरफ्तार किया, जो सरकारी देशी भट्टी के पास लोहे का धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने व आतंकित करने की कोशिश कर रहा था। (Supela police arrested a youth who threatened people by brandishing a knife.)

पुलिस के अनुसार

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चाकू लेकर लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार स्टील का चाकू मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जब्त कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1361/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि दीपक चौहान, सउनि अजय शंकर अविनासी, गंगाराम रावत और आर. धर्मेन्द्र सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी का विवरण

नाम: शेख आयुब

पिता: शेख याकुब

उम्र: 20 वर्ष

पता: एसबीआई बैंक कॉलोनी, भिलाई नगर, थाना भिलाई नगर, जिला दुर्ग (छ.ग.)