Home » आरोपी गिरफ्तार
Tag:

आरोपी गिरफ्तार

“उतई थाना पुलिस द्वारा रेलवे नौकरी धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, जब्त नकदी व वाहन।”

दुर्ग। उतई पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए उन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बेरोजगार युवकों को भारतीय रेलवे माल गोदाम में स्थाई नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 32 युवकों से 33 लाख ,50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। (33.50 lakhs cheated on the pretext of providing jobs, 3 accused arrested)

शिकायत के बाद शुरू हुई कार्रवाई

उतई टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि उमरपोटी वेदांता नगर निवासी रीति देशलहरा ने 18 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी बिशेश्वर मारकंडे उर्फ बिसेसर गुप्ता, जो उनके पति का पुराना परिचित था, वर्ष 2022 में नवरात्रि के दौरान घर आकर रेलवे गोदाम में नौकरी लगवाने का प्रस्ताव दिया। प्रति उम्मीदवार 2.50 लाख रुपये में 3 महीने के अंदर नौकरी दिलवाने का दावा किया गया।

इसके बाद दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच आरोपियों ने कुल 28 युवकों से रकम लेते हुए नौकरी लगवाने का झूठा आश्वासन दिया और बाद में न तो नौकरी लगाई और न ही रकम लौटाई।

पूछताछ में टूटा आरोपियों का दावा

पुलिस ने जब बिशेश्वर, उसके साथी प्रमोद कुमार मारकंडे उर्फ राहुल और हेमंत कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उन्होंने घटना से इंकार किया। लेकिन साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों ने ठगी की बात स्वीकार कर ली।
जांच में यह भी सामने आया कि बिशेश्वर रेलवे माल गोदाम रसमड़ा में हमाली करता था और हेमंत साहू श्रमिक संगठन का सचिव था। दोनों बेरोजगार युवकों को नौकरी का लालच देकर मोटी रकम वसूलते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि ठगी की गई रकम से उन्होंने वाहन खरीदे, घर बनाने में खर्च किया और परिवार पर पैसा उड़ाया। पुलिस ने आरोपियों से 2,20,000 रुपये नकद, 2 कारें, 1 इलेक्ट्रिक स्कूटी, 4 मोबाइल, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।

न्यायालय में पेश किए गए आरोपी

उतई थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 नवंबर 2025 को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय, दुर्ग में पेश किया।

मामले में दर्ज अपराध

अपराध क्रमांक: 466/2025

धारा: 420, 120बी, 34 भादवि

   आरोपी

  • बिशेश्वर मारकंडे उर्फ बिसेसर गुप्ता (58 वर्ष), निवासी चारभाटा ठेकुआ
  • प्रमोद कुमार मारकंडे उर्फ राहुल (23 वर्ष), निवासी चारभाटा ठेकुआ
  • हेमंत कुमार साहू (37 वर्ष), निवासी सरोना चौक, रायपुर

 

गैंदाटोला पुलिस द्वारा उत्पात मचाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की कार्रवाई।

राजनांदगांव। जिले के थाना गैंदाटोला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोगरगांव  दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में क्षेत्र में शराब, जुआ व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। (The applicant created a ruckus, the police took immediate action and sent him to jail.)

पुलिस टीम के साथ विवाद शुरू कर दिया

 20 नवंबर  को ग्राम धरमुटोला से प्राप्त शिकायत पर थाना गैंदाटोला पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान अनावेदक जयकुमार कंवर, पिता देवादास कंवर, निवासी ग्राम धरमुटोला, ने पुलिस टीम के साथ अनावश्यक विवाद शुरू कर दिया।अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करना आरंभ कर दिया। पुलिस के अनुसार, विवाद की स्थिति बढ़ने तथा संज्ञेय अपराध होने की आशंका को देखते हुए तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से अनावेदक को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। अनावेदक के आचरण और शांति भंग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है, ताकि आरोपी को अधिकतम दंड दिलाया जा सके।

सरोदा रोड पर अवैध वसूली करने वाले छह आरोपी गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में।

कबीरधाम। पुलिस ने सरोदा रोड पर राहगीरों और यात्रियों को रोककर अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धमेन्द्र सिंह  को क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक राहगीरों को डराकर रकम वसूल रहे हैं। मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम सरोदा रोड पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लायी। पूछताछ में आरोपियों ने यात्रियों को धमकाकर वसूली करने की बात स्वीकार की। सभी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। (Illegal recovery on Saroda Road, 6 accused arrested)

नागरिकों से अपील

कबीरधाम पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की कि कहीं भी जबरन वसूली, धमकी या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत निकटतम थाना या डायल-112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एसपी धमेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, डराने-धमकाने या अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

गिरफ्तार आरोपी

  • निपलेश पटेल, 26 वर्ष, निवासी खैरबना

  • गीतेश साहू, 27 वर्ष, निवासी खैरबना

  • लक्ष्मण साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • राम साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • दीपेश पाली, 20 वर्ष, निवासी तारो

  • तुलेश्वर साहू, 24 वर्ष, निवासी तारो

उरला थाना पुलिस द्वारा गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी।

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री उरला में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने प्रभावी और तेज जांच करते हुए खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अछोली इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और मैदानी पड़ताल के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। (Urla factory theft case solved, Raipur police arrested three accused)

घटना का विवरण

दिनांक 18 अक्टूबर की रात लगभग 02 से 03 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में घुसकर मशीन के पुर्जे, केबल, तांबा और अन्य सामान चोरी कर लिया था। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 1,45,000 आंकी गई। फैक्ट्री प्रबंधन की रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्रमांक 431/25, धारा 331(4), 305 (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के CCTV फुटेज का विश्लेषण, संदिग्धों की गतिविधियों की निगरानी और पुराने अपराधियों की लोकेशन पर विशेष ध्यान दिया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अछोली क्षेत्र के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए सामान की बिक्री से प्राप्त 2200 नकद जब्त किए हैं। वहीं, फरार अन्य आरोपियों और चोरी की गई संपत्ति को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • किशोर चतुर्वेदी, पिता शत्रुहन चतुर्वेदी, उम्र 26 वर्ष, पता – अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर उरला
  • चंदन टंडन , पिता संतलाल टंडन, उम्र 20 वर्ष, पता – अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर उरला
  • अजय रात्रें, पिता कुलदीप रात्रें, उम्र 19 वर्ष, पता – सतनामी बस्ती, अछोली थाना उरला
पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा धारदार हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी और बरामद सामग्री

दुर्ग । जिले में अवैध हथियारों के बढ़ते उपयोग और गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुरानी भिलाई पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में बढ़ती चाकूबाजी और हिंसक वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इंजीनियरिंग पार्क के पास हथखोज बस्ती में लाठी-डंडों और चाकू से मारपीट की घटना हो रही है। (Old Bhilai Police action: 6 accused arrested with sharp weapons)

 पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। इस घटना में घायल व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं। मामले में थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 453/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 191(2), 296, 119(1), 351(3), 109, 118(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इनके कब्जे से *एक धारदार चाकू, एक लकड़ी का बेसबॉल बैट, बांस व लकड़ी के डंडे* बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना में थे।पुलिस की तत्परता से एक बड़ा अपराध होने से बच गया। सभी तीन वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन आपचारी बालकों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

 आरोपियों को गिरफ्तार किया

1. मो. दिलकश पिता मो. जाविर (25 वर्ष)
2. मो. लाडले अली पिता मो. जाविर बली (20 वर्ष)
3. मो. जाबिर अली पिता स्व. अब्दुल अजीज (50 वर्ष)
साथ ही 03 आपचारी बालक भी पकड़े गए।