पिता को पता नहीं चले कि आत्महत्या का प्रयास
CG Prime News. दुर्ग. भिलाई में एक कॉलेज छात्रा (college students) साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठग ने उसे रेस्टोरेंट रिव्यू के झांसे में डालकर उसके पिता के खाते से 29 लाख 21 हजार 107 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब छात्रा को इस ठगी का अहसास हुआ, तो वह डर के कारण आत्महत्या करने की सोचने लगी। गनीमत यह रही कि पड़ोसियों ने उसकी मदद की और उसे सुसाइड से बचा लिया।
यह भी पढ़ेः आशीष पार्क होटल में मिली 62 वर्षीय बुजुर्ग की लाश, जहर खुरानी की आशंका
घटना 3 फरवरी की है, जब छात्रा के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने उसे रेस्टोरेंट रिव्यू करने के बदले पैसे देने का लालच दिया। इस झांसे में आकर छात्रा ने रिव्यू किया और उसे 200 रुपए ट्रांसफर किए गए। धीरे-धीरे ठगों ने उसे अपना भरोसा जीत लिया और गुगल अकाउंट खोलवाकर 29 लाख रुपए से अधिक की रकम उसके पिता के खाते से ट्रांसफर करवा ली।
सुसाइड से पहले मिली मदद
पुलिस के मुताबिक, छात्रा बहुत परेशान हो गई थी और उसने अपने कमरे में सुसाइड नोट लिखा था। वह आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन पड़ोसियों ने उसकी हरकतों को भाप लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की और छात्रा के पिता के खाते से ट्रांसफर हुए 5 लाख रुपए को होल्ड करवा लिया है। बाकि रकम को होल्ड कराने का प्रोसेस किया जा रहा है।
