अंबिकापुर। Murder in sarguja सरगुजा जिले में घर में अकेले रह रही महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है। हत्या रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिनदहाड़े की गई है, जिसने साबित कर दिया है कि जिले में पुलिसिंग फेल है। अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। जिससे वे आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
बिना सबूत छोड़े आरोपी फरार
इस मामले में पुलिस थ्योरी के मुताबिक महिला बुधवार की दोपहर को घर में अकेली थी, इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने उसके सिर पर हमला किया। गले पर हथियार से वार कर जान ले ली। Murder in sarguja खून से लथपथ उक्त महिला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। मामले की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ और लखनपुर पुलिस के अफसर व डॉग स्क्वायड की टीम गांव में पहुंची और जांच शुरु की। फिलहाल, पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। अपराधी खुला घुमा रहा है।
जानिए कैसे हुई हत्या
यह पूरी घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी कला की है। यहां रजवारपारा निवासी अधेड़ आशा राजवाड़े पति स्व. श्याम सुंदर राजवाड़े 40 वर्ष अपने घर में अकेली थी। इसी बीच पड़ोस के लोगों ने कमरे में जमीन पर लहूलुहान हालत में उसकी लाश देखी। इसकी सूचना गांव वालों को लगी तो वहां भीड़ जुट गई। Murder in sarguja जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कस्टडी में लेकर मौके का मुआयना शुरू किया गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि, महिला के गले व सिर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। दीवार पर खून के छींटे भी पड़े थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सोते समय किसी ने महिला की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवा दिया है।
डॉग स्क्वायड के डॉग्स नहीं सूंघ पाए
महिला की हत्या की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। डॉग गांव में ही बंद पड़े गेट के पास जाकर रुक गया। इस पर पुलिस दीवार फांदकर भीतर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। वहीं गांव वालों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही। महिला की हत्या किसने की है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
