बिलासपुर। Car steering fail in cg छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह हादसा बिनौरी मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। दोपहर के समय काठाकोनी और खजुरी नवागांव निवासी पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत, मोनू यादव और जयंत वैष्णव बिलासपुर से कार द्वारा वापस लौट रहे थे। अचानक कार का नियंत्रण खो जाने के कारण वह बिनौरी मोड़ पर दीवार से जा टकराई।
आखिर कैसे हुआ हादसा
इस हादसे में पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव और विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डायल 112 की सहायता से बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जाँच कर रही है।

