विजेता टीम को 21 हजार इनाम से किया गया पुरस्कृत
CG Prime News@भिलाई. रेलवे इंस्टीट्यूट बीएमवाय द्वारा स्व. कालिया रेड्डी एवं स्व. केएस मूर्ति की स्मृति में राज्य स्तरीय अंडर 14-16 क्रिकेट टूर्नामेंट (cricket tournament) का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 12 टीम ने भाग लिया। रविवार टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्टील सिटी भिलाई और मनीग्राम (एमसीए) के बीच खेला गया। जिसमें एमसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 230 रन का लक्ष्य दिया। जिसके मुकबाले में स्टील सिटी भिलाई की टीम ने 39 ओवर में 5 विकेट देकर 234 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
यह भी पढ़ेः आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी करने वाले 15 अस्पतालों को बाहर किया, 8 अस्पतालों पर अस्थायी निलंबन
विजेता टीम को 21 हज़ार रूपए और ट्रॉफी से किया सम्मानित
मुख्यअतिथि मंडल रेल प्रबंधन रायपुर दयानंद ने विजेता टीम को 21 हज़ार रूपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को 15000 रूपए और खिलाड़ियों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया। मैन फॉद मैच का खिताब स्टील सिटी के श्लोक चचाने ने हासिल किया, जिन्होंने 110 बॉल में 133 रन बनाए। बेस्ट बॉलर एमसीए के मानस मूलचंदानी रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 3 विकेट लिए। टूर्नामेंट के समापन के बाद रेलवे अधिकारी और मजदूर काँग्रेस के बीच मैच खेला गया। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा। इस मैच मे रेलवे अधिकारी की टीम ने जीत हासिल की।
यह भी पढ़ेः बुड़गहन में बाल-विवाह रुकवाने की कार्रवाई, नाबालिग बालिका को बचाया
खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए जाएगे बेहतर संसाधन
मुख्य अतिथि डीआरएम दयानंद ने कहा कि रायपुर डिविजन के भिलाई, चरोदा में कार्मचारियों की संख्या अधिक है। ऐसे में इन क्षेत्रों के विकास को पहली प्रथमिकता दी जाएगी। यहां पर खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं रेलवे इंस्टीट्यूट में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ डीआरएम दयानंद के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान, मंडल रेल प्रबंधन दयानंद, एडीआरएम बजरंग अग्रवाल, एआरएम रामेश्वर प्रसन्ना, मजदूर काँग्रेस मंडल समन्वयक डी. विजय मुख्यरूप से मौजूद रहे। वहीं मैच के सफल आयोजन में बलवंत कुमार, प्रताप ठाकुर, राकेश राय, मनोज यादव, अमरजीत यादव का विषेश योगदान रहा।
