CG Prime News@भिलाई. बदमाशों और चोर-उच्चकों पर पुलिस सख्त हो गई है। शहर में बेवजह आधी रात को घुमते मिले तो उनकी खैर नहीं होगी। पुलिस अपनी गस्त को चुस्त दुरुत करती हुई एक्शन में आ गई है। एसएसपी राम गोपाल गर्ग स्वयं आधी रात को शहर की सुरक्षा व्यवस्ता देखने पैदल निकल पड़े। इस बीच ड्यूटी पर तैनात जवान जहां उन्हें इमानदारी से गस्त करते मिले, उनकी प्रशंसा की। पुलिस जवान जहां पर लापरवाह मिले, उन्हें सुधार करने की हिदायत दी।
एसएसपी राम गोपाल गर्ग मंगलवार की रात करीब 12 बजे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को देखने निकले। पैदल गस्त की शुरुआत हुडको सेक्टर से बाजार होते हुए करीब 2 किल मीटर तक पैदल भ्रमण किया। गश्त में लगे पुलिस आधिकारी व कर्मचारियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद जवानों से मुलाकात की। उनसे बातचीत की। इमानदारी से ड्यूटी कर रहे जवानों की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। जहां लापरवाही मिली, उन जवानों को अपनी आदतों में सुधार करने हिदायत दी। इसके अलावा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जवानों ने अपने कप्तान को रात में पैदल गस्त पर देख उन्हें पूरी इमानदारी से ड्यूटी करने का भरोषा भी दिया।
अब रात में घुमने वाले बदमाशों की खैर नहीं
एसएसपी ने सख्त अंदात में कहा है कि रात को बेवजह शहर में घुमने वालों की अब खैर नहीं होगी। रात्रि गस्त पर तैनात जवान ऐसे असमाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे, जो रात्रि में घुमते है। अपराधिक कृत्यों को अंजाम दे रहे है। गस्त पर जवानों को निर्देश दिया है कि बिना कारण रात में घूमने वालों को पकड़े और उनसे कड़ाई से पूछताछ करें। उनका नाम रजिस्टर में भी नोट करें। दोबारा रात में घुमते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। शहर में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए एसएसपी ने सख्ती बरती है। उन्होंने पेट्रोलिंग गाडिय़ों को सायरन बजाने लेकर मुवमेंट करने निर्देश दिए है। वहीं शहर की तंग गलियों में बाइक पेट्रोलिंग करेंगे है। ताकि चोरों की हरकतों पर लगाम लगाई जा सकत
Risali से बाइक पेट्रोलिंग को देखने अचानक पहुंचे थाना
एसएसपी रात को अचानक नेवई थाना पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात जवानों का अवलोकन किया, जो गैरहाजिर मिले उनसे लिखित में कारण बताने को कहा है। इसके बाद नेवई क्षेत्र का भ्रमण किया। जहां बाइक पेट्रोलिंग को देखने नेवई थाना पहुंचे और गस्त में रवाना हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीट पर है या नहीं उसकी जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिया है कि सर्तकता पूर्वक ड्यूटी करें। लापरवाही नहीं होने चाहिए। ताकि गश्त चुस्त दुरुस्त मिले।

