Monday, December 29, 2025
Home » Blog » दुर्ग जिले में SSP ने की प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 9 थानों के प्रभारी

दुर्ग जिले में SSP ने की प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 9 थानों के प्रभारी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

देखिए तबादला की लिस्ट

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में एसएसपी (SSP) विजय अग्रवाल ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए अलग-अलग थानों में पदस्थ 9 इंस्पेक्टर, 5 एसआई, 3 एएसआई और एक हेड कॉन्सटेबल का ट्रांसफर कर दिया है। यह तबादला आदेश शुक्रवार देर रात जारी किया। आपको बता दें कि बीते 29 अप्रैल को भी 4 टीआई और दो एसआई का तबादला एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया था।

cg prime news

दुर्ग जिले में SSP विजय अग्रवाल ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 9 थानों के प्रभारी, देखिए पूरी लिस्ट

दुर्ग कोतवाली प्रभारी को मिली सुपेला की जिम्मेदारी

दुर्ग कोतवाली थाने के टीआई (TI) विजय यादव को सुपेला थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सुपेला थाने के थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को जामुल थाने का टीआई बनाया गया है। निरीक्षक प्रकाश कांत को रानीतरई थाने से जेवरा सिरसा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक शिव चंद्रा को थाना मोहन नगर से जामगांव आर भेजा गया है।

निरीक्षक भानुप्रताप साव को रक्षित केंद्र दुर्ग से अंडा थाने का प्रभार दिया गया है। निरीक्षक केशव राम कोसले को पद्मनाभपुर थाने से मोहन नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक रमेश निषाद को रक्षित केंद्र से लाकर ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।

ममता अली फिर लौटी दुर्ग

निरीक्षक ममता अली को फिर एक बार दुर्ग शहर में लाया गया है। इससे पहले उनका तबादला वैशाली नगर थाने से अमलेश्वर थाने में किया गया था। उन्हें अब दुर्ग कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। भिलाई नगर थाने से जामगांव आर भेजे गए निरीक्षक राजकुमार लहरे को फिर से एक बड़े थाने पद्मनाभपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

3 ASI और 1 प्रधान आरक्षक का ट्रांसफर

एएसआई संतोष मिश्रा को सुपेला थाना भेजा गया है। इसी तरह एएसआई अश्वनी कुमार थाना उतई से लाइन अटैच किया है। एएसआई चंद्रशेखर सिंह को लाइन से हटाकर यातायात भेजा गया है। वहीं प्रधान आरक्षक ज्ञानेश्वर देवांगन को लाइन से हटाकर रानीतराई थाने भेजा गया है।

5 एसआई (SI) का तबादला

एसआई रामनारायण धु्रव को चौकी प्रभारी अंजोरा से हटाकर अमलेश्वर थाने का प्रभारी बनाया गया है। उन्हें एसएसपी विजय अग्रवाल ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसी तरह एसआई खगेंद्र पठारे को थाना नेवई से चौकी प्रभारी अंजोरा बनाया गया है। एसआई सुकालूराम नरेटी को जिला विशेष शाखा दुर्ग से थाना मोहन नगर भेजा गया है। उप निरीक्षक महेश्वर लाल देवांगन को जिला विशेष शाखा दुर्ग से थाना नेवई भेजा गया है।

उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे को चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा से थाना प्रभारी रानीतरई बनाया गया है।

 

ad

You may also like