डायल 112 का आरक्षक सस्पेंड, एक्सीडेंट की सूचना पर भी शराब पीकर बैरक में सोते मिला, SSP ने लिया एक्शन

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Dial 112 constable suspended दुर्ग एसएसपी (SSP) विजय अग्रवाल ने डॉयल 112 में तैनात एक आरक्षक को ड्यूटी में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने आरक्षक को निलंबित करके दुर्ग रक्षित केंद्र में तैनात कर दिया है। एसएसपी विजय अग्रवाल की ओर से जारी किए गए निलंबन आदेश में बताया गया है कि निलंबित आरक्षक जीवन साहू ने ड्यूटी के दौरान शराब का भी सेवन किया था।

इसलिए किया सस्पेंड

निलंबन आदेश के मुताबिक निलंबित आरक्षक जीवन साहू की तैनाती बोरी थाने में की गई थी। डायल 112 में 30 मई को शाम 7.55 बजे सेमरिया गांव में एक्सीडेंट की सूचना दी गई। आरक्षक सूचना के बाद भी मौके पर नहीं गया। जब आरक्षक की ड्यूटी चेक की गई तो वह बैरक में सिविल ड्रेस में सोते हुए मिला। आरक्षक का ब्रीथ एनालाइजर चेक किया गया जिसमें वह शराब को सेवन किए हुए मिला। ड्यूटी में बरती गई इस गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते 9 जून को उसे निलंबित करके रक्षित केंद्र दुर्ग में अटैच किया गया है।