CG Prime News@बिलासपुर. Liquor smuggler was released after taking money, Bilaspur SSP suspends two constables, TI line attached छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब तस्कर को पैसे लेकर छोडऩे वाले दो आरक्षक को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाने के दो कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम को सस्पेंड किया है। वहीं, टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। आरोप है कि शराब तस्कर को छोडऩे के लिए दोनों कॉन्स्टेबल ने 40 हजार रुपए वसूले थे।
यह है पूरा मामला
रतनपुर थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम ने 22 अगस्त को ग्राम कुआंजती में कोचिए को 50 लीटर अवैध शराब पकड़ा था। दोनों पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करने के बजाए 40 हजार रुपए लेकर शराब तस्कर को छोड़ दिया। जबकि, उससे जब्त शराब दूसरे कोचिए को बेच दिया।
ग्रामीणों ने पकड़ी चोरी
गांव के लोगों ने पोड़ी के जंगल से दोनों कॉन्स्टेबल से शराब लेकर जा रहे कोचिए को पकड़ लिया। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। ग्रामीणों ने इस मामले को गांव में ही सुलझाने के लिए 23 अगस्त की रात पंचायत बुलाई गई। इसमें सरपंच, उपसरपंच व पंच सहित अन्य लोग शामिल हुए।
उन्होंने दोनों कॉन्स्टेबल को गांव में बुलाया, जहां उन्होंने लोगों से माफी भी मांग ली। इसकी जानकारी एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंच गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम को सस्पेंड कर दिया।
वहीं, पुलिसकर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने की वजह से टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में पदस्थ संजय सिंह राजपूत को रतनपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
टीआई को किया था सस्पेंड
पिछले सप्ताह तीज पर्व पर महिलाओं और उनके परिजन से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया था। टीआई अवनीश पासवान के साथ पुलिसकर्मियों ने रायपुर नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग पाइंट लगाया था, जहां तिजहारिन महिलाओं और उनके परिजन को परेशान किया गया।
इस मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई पासवान को सस्पेंड कर दिया। अब उनकी जगह रेंज साइबर थाने में पदस्थ रविशंकर तिवारी को हिर्री थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि, रविशंकर की जगह पुलिस लाइन में पदस्थ रजनीश सिंह को रेंज साइबर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

