127 किलो चांदी कोलकाता से दुर्ग में कर रहे थे सप्लाई
साराफा व्यापारियों ने पुलिस से मामले को रफादफा करने कहा, नहीं माने टीआई
टीआई ने कर्तव्य को दी प्राथमिकता, कार्रवाई करने से नहीं डिगे
CG Prime News@भिलाई. कोलकाता से चांदी लाकर दुर्ग में सप्लाई करने वाले संदेही के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। कार्रवाई से सराफा व्यापारियों में खलबली मच गई। पुलिस ने संदिग्ध के कब्जे से 127 किलो चांदी (कीमत करीब 1 करोड़) जब्त की। हलांकि थाना पहुंचे सराफा व्यापारी ने कोतवाली टीआई से कार्रवाई को एक्सपोज नहीं करने की बात कही, लेकिन टीआई ने किसी की भी नहीं सुनी और धारा 102 के तहत चांदी को जब्त कर लिया।

दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आपापुरा सदर मार्केट में किराए से तीन- चार लोग रहते हैं। कोलकाता से चांदी लाकर दुर्ग में सप्लाई कर रहे हैं। तत्काल टीम के साथ मौके पर दबिश दी, जहां चार युवक चांदी के बर्तन और अन्य सामग्री बैग में रख रहे थे। संदेही बिहार नालंदा निवासी प्रकाश सिंह को पकड़ा गया। चांदी की सामग्री का बिल और दस्तावेज मांगा गया, लेकिन प्रकाश उसे दिखा नहीं सका। इसके बाद मौके पर वीडियोग्राफी हुई। चांदी के बर्तन, मूर्तियां और 30 बिस्किट बरामद किए। वजन कराने पर 127 किलो चांदी कीमत करीब 1 करोड़ को जब्त किया गया। चांदी कहां से लाई गई। इसकी पतासाजी पुलिस कर रही हैं। डीआरआई एजेंसियां भी जांच कर सकती हैं।
व्यापारी पहुंचे थाना, टीआई के सामने नहीं चली

दुर्ग व्यापारियों को कार्रवाई की जानकारी मिली। चेंबर ऑफ कॉमर्स दुर्ग से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला सहित अन्य व्यापारी कोतवाली थाना पहुंचे। इस बीच प्रकाश सिंह को छोटा व्यापारी बताया और कहां कि पेपर उपलब्ध करा देते हैं। थाना से ही कार्रवाई कर रफादफा करने की बात भी की। टीआई को यह भी कहा कि धारा 102 में जब्त न करें। टीआई ने किसी की एक नहीं सुनी और चांदी की जब्ती कार्रवाई की।
