दुकान का आधा शटर गिराकर कर रहा था, दुकानदारी, निगम ने 10 हजार जुर्माना वसूला

भिलाई. CG Prime News. नगर पालिक निगम की टीम ने जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर व्यावसाय करने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ शुक्रवार की रात कार्रवाई की। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीके से चेहरा ढंका नहीं पाए जाने पर भी निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं निर्धारित समय के बाद भी दुकान का आधा शटर गिराकर व्यावसाय करने वाले दुकानदार बालाजी किराना स्टोर से 5000 रुपए जुर्माना वसूला गया तथा निर्धारित समय पश्चात दुकान खुला रखने पर जैन प्रोविजन एवं किराना स्टोर से भी 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। दुकानदार को निर्धारित समय में दुकान खोलने और बंद करने की समझाइश और आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जोन क्रमांक 5 के सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी की टीम ने शुक्रवार रात्रि को सेक्टर-4, हॉस्पिटल सेक्टर इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

Leave a Reply