Monday, December 29, 2025
Home » Blog » शक्की पत्नी ने किया पति पर हंसिया से हमला, रास्ते में दूसरी महिलाओं से बात करने से थी नाराज

शक्की पत्नी ने किया पति पर हंसिया से हमला, रास्ते में दूसरी महिलाओं से बात करने से थी नाराज

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. CG Prime News. दुर्ग जिले के एक गांव में पत्नी का शक पति के लिए आफत बनकर टूटा। दूसरी महिलाओं से बात करते देख शक्की पत्नी भड़क गई। घर पहुंचते ही पति पर हंसिया से जानलेवा वार दिया। घायल पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार जोगी गुफा चौकी लिटिया में रहने वाला देवनारायण 24 अक्टूबर को रात 9 बजे दुर्गा माता का दर्शन करने घर से निकला। शक में पत्नी ने उसका पीछा किया। रास्ते में अन्य महिलाओं को देखकर अपने पति पर भड़क गई। वहां से उसे गाली देते हुए घर लेकर आई। इसके बाद घर में जान से मारने की धमकी देते हुए हंसिया से बाएं हाथ में वार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ad

You may also like

Leave a Comment