एसपी ने परिजनों को सौपा चेक
बलौदाबाजार. जिले के गौरव अमर शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को आज पुलिस सैलरी पैकेज (police salary package) के तहत एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अधिकारियों की उपस्थिति में यह चेक शहीद के परिजनों को सौंपा गया। (Martyr Naresh Dhruv’s family gets Rs 1 crore police salary package benefit)
गौरतलब है कि 9 फरवरी 2025 को जिला बीजापुर में नक्सल अभियान के दौरान ग्राम गुर्रा थाना भाटापारा ग्रामीण निवासी एवं बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत नरेश ध्रुव वीरगति को प्राप्त हुए थे। अपने सेवाकाल में उन्होंने पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ उठाया था, जिसका प्रत्यक्ष लाभ उनके शोकाकुल परिवार को अब मिला है। एसपी ने शहीद परिवार को चेक सौंपते हुए कहा कि शहीद नरेश ध्रुव की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन यह राशि उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य और बेहतर शिक्षा में सहायक सिद्ध हो सकती है।
यह राशि बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए होगी खर्च
शहीद परिवार ने इस भावपूर्ण सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह राशि बच्चों की उच्च शिक्षा और पारिवारिक जरूरतों पर खर्च की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार मित्तल, मुख्य प्रबंधक श्री इंद्र प्रकाश सिंघल तथा शाखा प्रबंधक श्री अनुपम कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

