CG Prime News@जगदलपुर. Road accident in baster छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। सोमवार सुबह एक यात्री बस, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में ड्राइवर और हेल्पर का मौत हो गई। वहीं 3 से ज्यादा घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। घटना बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास की है।
सुबह-सुबह बस ड्राइवर को आई झपकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस के ड्राइवर को सुबह-सुबह झपकी आ गई और बस सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के ड्राइवर का शव केबिन में ही फंस गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
कटर मशीन का लिया सहारा
बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर का शव केबिन में ही फंस गया था। ड्राइवर के शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने कटर मशीन मंगवाया। जिसके बाद ड्राइवर का शव केबिन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

