सुरक्षा दृष्टिगत पुलिस ने सुबह 10 बजे सेंट्रल जेल में किया दाखिल
CG Prime News @भिलाई. प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी और साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने कांग्रेसी नेता को जेल दाखिल कराया। मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर भिलाई पुलिस ने कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह को हिरासत में ले लिया था। अब उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया में की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भिलाई में भाजपाई जमकर भड़क गए। जैसे ही भाजपा के पदाधिकारियों के पास इसकी खबर पहुंची तत्काल में सब वैशाली नगर थाना पहुंच गए। इसके बाद वैशाली नगर पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की और तत्काल कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को हिरासत में लिया था।
दूसरे थाने में करना पड़ा शिफ्ट
इधर मंगलवार को पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की खबर फैलते ही थाने के सामने भाजपाइयों की संख्या बढ़ती गई। स्थिति को देखकर पुलिस अफसरों ने तत्काल बृजमोहन सिंह को दूसरे थाने में शिफ्ट किया था।

