दमकल की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी
दुर्ग। भिलाई के पॉश इलाके सेक्टर-9 में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क 14 स्थित बीएसपी अधिकारी के मकान- 6 के बाहर खड़ी ज़ाइलो कार में अचानक भीषण (car burnt to ashes) आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में कार जलती हुई आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग मिलकर इस घटना की तह तक जाने में जुटे हैं। (Sector-9 shaken by a massive fire, car burnt to ashes)
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम अलर्ट मोड में आ गई और तत्काल दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुँची दमकल टीम ने बड़ी मुस्तैदी और बहादुरी के साथ आग पर बुझाया। तेज़ हवा और पार्किंग के नज़दीक मकान होने के बावजूद फायर टीम ने आग को घर तक पहुँचने से पहले ही नियंत्रित कर लिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग लगने की वजह अज्ञात
आग लगने का कारण फिलहाल रहस्य बना हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन भिलाई नगर थाना पुलिस बल द्वारा मामले की जांच जारी है। घटना के दौरान जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में दमकल प्रभारी भगवती बनजारे और प्रवीण बारा के नेतृत्व में कर्मचारी उमाशंकर, कुलेश्वर, योगेश्वर और राम सिंह ने मिलकर एक बेहतरीन टीमवर्क का परिचय दिया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यदि टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
