Sarguja crime: लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ के केंद्र के पीछे खड़ी 108 एम्बुलेंस में बदमाशों ने लगाई आग, जलकर खाक

लखनपुर। Sarguja crime सरगुजा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है, असमाजिक तत्वों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की  एक एंबुलेंस में आग लगा दी। आगजनी में एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीएमओ निवास के बगल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ी एक एंबुलेंस को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया।

धू–धू कर जला एम्बुलेंस

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 फरवरी दिन गुरुवार की रात लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खड़े एंबुलेंस 108 वाहन में आसामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। स्थानीय लोगों के द्वारा लखनपुर पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को आग से दूर रहने समझाइए दी गई। देखते ही देखते धू धू का एंबुलेंस वाहन जलकर खाक हो गया।  बताया जा रहा है कि 1 साल से एंबुलेंस वहान कंडम स्थिति में वहां खड़ी की गई थी। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।