साहू समाज इकाई चुनाव में संस्कार पैनल की लगातार तीसरी जीत

भिलाई. CG Prime News. तहसील साहू संघ के गठन हेतु इकाई चुनाव में एक बार फिर संस्कार पैनल ने बाजी मारी है। बुधवार को रिसाली इकाई का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें संस्कार पैनल के टेकराम साहू ने अध्यक्ष पद के लिए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास पैनल के कमल नारायण साहू को पराजित किया। वहीं पुरुष उपाध्यक्ष पद के लिए अनिरुद्ध साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टीका राम साहू को पराजित किया। महिला उपाध्यक्ष पद पर ऊषा साहू ने वंदना साहू को हराया। संस्कार पैनल की यह लगातार तीसरी जीत है।

Leave a Reply