CG Prime News@भिलाई.Cabinet expansion in Chhattisgarh, swearing-in ceremony will be held at Raj Bhavan छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार में तीन नए चेहरों को जगह दे दी है। बुधवार को राजभवन में 10.30 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। भाजपा विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने लेटर जारी कर इसकी पुष्टि की है। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। फिलहाल इनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
स्टेट गैरेज में कार तैयार
मिली जानकारी के अनुसार तीनों नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज में 3 कार तैयार की गई है। शपथ ग्रहण के लिए तीनों विधायकों को मैसेज पहुंचा दिया गया है, ताकि वह समय पर पहुंच सकें। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की थी। जिसके बाद राज्यपाल ने भी मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा कि कुछ तो होने वाला है, इसकी जानकारी मैं आपको दे रहा हूं।
इस फॉर्मूले के तहत तीन नए चेहरे शामिल
बीजेपी संगठन के नेताओं के अनुसार, सामाजिक और भौगोलिक संतुलन को प्राथमिक महत्व दिया जाएगा। माना जा रहा है कि एक मंत्री सामान्य वर्ग से, दूसरा अनुसूचित जनजाति वर्ग से और तीसरा पिछड़ा वर्ग से लिया जा सकता है, जो बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग से हो सकते हैं।
ओबीस, एसटी और सामान्य वर्ग से होगा मंत्री
बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार, संगठन विस्तार के दौरान तीन नेताओं को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसमें सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुमान है कि एक मंत्री सामान्य वर्ग से, दूसरा अनुसूचित जनजाति से और तीसरा पिछड़ा वर्ग से चुना जा सकता है।
पीसीसी चीफ बोले सीनियर विधायकों ने दी धमकी
मंत्रिमंडल विस्तार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के 3 सीनियर विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी है। कहीं धमकी के चलते तो मंत्रिमंडल विस्तार नहीं टल रहा है। पूर्व सीएम अपने करीबी को मंत्री बनवाने दिल्ली गए हैं। नए मंत्री बनते ही सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री जा रहे विदेश दौरे पर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना होंगे। इससे पहले शपथ ग्रहण 20 अगस्त को तय किया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम साय ने कहा था कि इंतजार करते रहिए, हो सकता है। आखिरकार 19 अगस्त को इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई।


