फिर बदला ट्रेनों का रूट, 29 अगस्त से 17 सितंबर तक विलंब से चलेंगी एक दर्जन ट्रेन

बिलासपुर रेलवे जोन से टाटानगर और भोपाल से चलने वाली 2 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। 20 अगस्त को निर्धारित थीं, लेकिन रैक नहीं मिलने के कारण कैंसिल करना पड़ा। ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में डवलपमेंट काम की वजह से 29 अगस्त से 17 सितंबर तक रेल यातायात बाधित रहेगा। इसके चलते बिलासपुर रेलवे जोन से होकर चलने वाली कई गाड़ियां भी प्रभावित रहेंगी। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने के कार्य के चलते यात्री ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा।

उत्तर रेलवे ने 29 अगस्त से 17 सितंबर तक पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम किया जाएगा। इस कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ को परिवर्तित मार्गों से चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 29 अगस्त, पांच और 12 सितंबर को 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा मार्ग से रवाना होगी।
  • पांच से 16 सितंबर तक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ शहर मार्ग से चलेगी।
  • पांच से 16 सितंबर तक 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस मेरठ शहर-खुर्जा-मिटावल-आगरा मार्ग से रवाना होगी।
  • चार से 15 सितंबर तक 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ सिटी मार्ग से चलेगी।
  • छह से 17 सितंबर तक 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा मार्ग से चलेगी।