अभनपुर। Robbery in cg थाना अभनपुर क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व पल्सर बाइक जब्त की है। प्रार्थी दिनेश कुमार रेड्डी ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 फरवरी की रात वह अपने साथी शमशेर अंसारी की मोटरसाइकिल लेकर छोटे उरला स्थित
अंग्रेजी शराब दुकान के पास मोबाइल पर बात कर रहा था। उसी दौरान तीन अज्ञात युवक पल्सर मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और चाकू की नोंक पर जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल फोन, Robbery in cg जेब में रखे 1500 रुपये और यामाहा आर वन फाइव बाइक लूटकर फरार हो गए।
Robbery in cg इस तरह पकड़े आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए अभनपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान अभनपुर निवासी गगन जाटव के लूट में संलिप्त होने की जानकारी मिली। Robbery in cg कड़ाई से पूछताछ करने पर गगन ने अपने साथियों प्रमोद डहरिया उर्फ विक्की और गुलशन उर्फ मोनू डहरिया के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया।
