बिजली विभाग के अधिकारी भी हैरान, लोगों को मिलने लगा लाभ
लोगों ने कहा- चुनावी फायदा लेने की सरकार की कोशिश
CG Prime News@भिलाई. भूपेश सरकार की बिजली बिल हाफ योजना का अब तक लोगों को लाभ मिल रहा था कि नहीं इसे लेकर संशय है लेकिन पिछले दो महीने यानी सितंबर और अक्टूबर से लोगों को इस योजना का लाभ मिलने लगा है। दरअसल घर में मीटर रीडिंग करने के बाद कर्मी उपभोक्ताओं को फुल बिल की पर्ची थमा रहे हैं लेकिन जब उसका भुगतान फोन पे, पेटीएम या एटीपी से कर रहे हैं तो उन्हें हाफ बिजली बिल देना पड़ रहा है। इसके साथ ही पेनल्टी की राशि भी वसूली जा रही है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या सरकार के साढ़े चार साल के दौरान उपभोक्ता फुल बिजली बिल जमा कर रहे थे। या फिर ये कहा जाए कि चुनावी फायदा लेने के लिए कांग्रेस की सरकार ने अपना कॉलर ऊंचा करने के लिए ऐसा किया है।
दुर्ग स्थित शंकर नगर के निवासी और उपभोक्ता दशमंत मिश्र ने बताया कि अभी तक वे मीटर रीडिंग के बाद मिलने वाली रसीद में दर्ज राशि के अनुसार पूरा भुगतान करते रहे। लेकिन पिछले दो महीने से उन्हें हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिल रहा है। सीएसपीडीसीएल की ओर से उन्हें मैसेज आता है तो उसमें भी बिल के उलट आधी राशि का भुगतान करने ही कहा जाता है। सीएसपीडीसीएल दुर्ग के मुख्य अभियंता एम जामुलकर ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वे इस मामले का पता लगाएंगे। जितना बिल दिया जा रहा है, उतना ही जमा करना होता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जो बिल उपभोक्ताओं को मिलता था, वो रिबेट के बाद ही जमा करना पड़ता था। 2019 से ये योजना लागू है। बहरहाल लोगों का अचानक से बिजली बिल में मिलने लगी छूट चर्चा का विषय बना हुआ है।
