CG Prime News@राजनांदगांव. जिले के एक पुलिस हेड कांस्टेबल की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। हेड कांस्टेबल पिछले कई दिनों से अन्य बीमारी की वजह से रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में भर्ती थे। जहां वे कोरोना पॉजिटिव हो गए। उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उपचार के दौरान हेड कांस्टेबल कोविड पॉजिटिव मिला था। राजनांदगांव जिले के किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत का यह चौथा और पुलिस विभाग में यह पहला मामला है।
निजी अस्पताल में थे भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में पदस्थ प्रधान आरक्षक पूरन लाल जगनीत क्रमांक 480 को 21-22 जुलाई को बीमार होने पर रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उसकी कोरोना जांच की गई थी जो कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसका कोरोना प्रोटोकाल के तहत इलाज किया जा रहा था। रविवार सुबह हेड कांस्टेबल की मृत्यु हो गई है।