रायपुर। राजधानी में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। थाना सिविल लाइन का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नंदन राय उर्फ नंदा अपनी आपराधिक आदतों से बाज नहीं आ रहा।
हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और नारकोटिक एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक मामलों में नाम आने के बावजूद यह अपराधी खुलेआम घूमता रहा और अब उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर देवेन्द्र नगर इलाके में लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। (Raipur: History-sheeter Nandan Rai carried out the robbery, the incident took place due to police negligence)
जबरदस्ती ट्रक में घुस कर चाबी निकाला
मामला 7 नवम्बर 2025 की रात का है। प्रार्थी ढालेन्द्र कुमार साहू अपने हाईवा वाहन से रेती खाली करने दुर्गा नगर पहुंचा था। तभी वहां मौजूद तीन युवकों ने किसी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने जबरदस्ती ट्रक में प्रवेश किया, चाबी निकाल ली और प्रार्थी व उसके कंडक्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी। हथौड़ी दिखाकर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई और ट्रक में रखे नगद ₹3,200 और मोबाइल फोन लूटकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 214/25 धारा 115(2), 296, 309, 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की मदद से तीनों आरोपियों की पहचान हुई — नंदन राय उर्फ नंदा, सुजल विभार उर्फ सोनू और हर्षित ताण्डी।
आख़िरकार पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लूट की रकम ₹3,200, हाईवा की चाबी और हथौड़ी बरामद कर ली। मगर सवाल यह है कि जब नंदन राय जैसा खतरनाक हिस्ट्रीशीटर पहले से पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज था, तो उसे खुला घूमने की छूट क्यों दी गई? पुलिस की यह ढिलाई न केवल आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है बल्कि अपराधियों के हौसले भी बढ़ा रही है।
पकड़े गए आरोपी:
1️⃣ नंदन राय उर्फ नंदा (40 वर्ष) निवासी गांधी नगर, थाना सिविल लाइन
2️⃣ सुजल विभार उर्फ सोनू (20 वर्ष) निवासी बेहरा कॉलोनी, झंडा चौक
3️⃣ हर्षित ताण्डी (20 वर्ष) निवासी दुर्गा नगर, कपड़ा मार्केट
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों पर पहले से निगरानी रखी होती, तो यह घटना टल सकती थी।
रायपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर नंदन राय सहित तीन आरोपियों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया।
देवेन्द्र नगर में लूट की वारदात करने वाले हिस्ट्रीशीटर नंदन राय समेत तीन आरोपी गिरफ्तार — पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल।