तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Railway ने जारी किया नया नियम, अब सिर्फ ये लोग कर पाएंगे बुकिंग

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) को लेकर रेलवे (Indian Railway ) 1 जुलाई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह बदलाव तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया गया है। जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। नए नियम के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन (aadhar card) अनिवार्य होगा। जिन यात्रियों का आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC) आधार से लिंक नहीं होगा, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को सभी रेलवे जोन को एक निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया कि इस आवश्यकता का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल योजना का लाभ आम उपयोगकर्ता को मिले।

रेल मंत्री ने किया था पोस्ट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 4 जून को ही एक्स पर पोस्ट कर इसको लेकर संकेत दिए थे। एक्स पर पोस्ट करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना शुरू कर देगा। इससे वास्तविक उपयोगकर्ताओं को ज़रूरत के समय कन्फ़र्म टिकट प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने जारी किया सर्कुलर

रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनों को सर्कुलर जारी कर दिया है। इसमें कहा गया कि 1 जुलाई से तत्काल योजना के तहत टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे। इसके अलावा, मंत्रालय ने निर्धारित किया है कि 15 जुलाई 2025 से यात्रियों को तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण का एक अतिरिक्त चरण पूरा करना होगा।

एजेंट भी 30 मिनट तक टिकट नहीं कर पाएंगे बुक

तत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने से पहले रेलवे टिकट एजेंट भी 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। बता दें कि एसी क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।

फर्जी बुकिंग पर लगेगी रोक

रेलवे का यह कदम फर्जी अकाउंट्स, डुप्लीकेट आईडी, और बॉट्स के जरिए होने वाली टिकट बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, तत्काल बुकिंग शुरू होने के कुछ सेकंड में 67,000 से ज्यादा टिकट बुक हो जाते हैं, जिनमें से कई फर्जी या एजेंट्स द्वारा बुक किए जाते हैं।