Home » Blog » PWD असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा, अंडरगार्मेंट में कैमरा छिपाकर नकल, बाहर बैठी युवती की बहन दे रही थी जवाब

PWD असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा, अंडरगार्मेंट में कैमरा छिपाकर नकल, बाहर बैठी युवती की बहन दे रही थी जवाब

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. Girl arrested for cheating in Chhattisgarh PWD Assistant Engineer examछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PWD की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर लिखा है कि, पीब्ल्यूडी सब-इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक धांधली गिरोह पकड़ा गया है। भाजपा सरकार में संगठित गिरोह काम कर रहा है जो युवाओं के भविष्य का सौदा कर रहा है।

अंडरगार्मेंट में छिपाया था कैमरा

एग्जाम सेंटर के बाहर से एक युवती अपनी बहन को वायरलेस डिवाइस की मदद से आंसर बता रही थी। जिसे NSUI नेताओं ने रंगे हाथों पकड़ा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रविवार को रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में एग्जाम सेंटर के अंदर एक अभ्यर्थी एग्जाम दे रही थी। वह अपने अंडरगार्मेंट्स में स्पाई कैमरा छिपाकर ले गई थी। प्रश्न पत्र को स्कैन कर अपनी बहन को भेज रही थी। वहीं बाहर बैठी बहन वॉकी-टॉकी की मदद से उत्तर बता रही थी। मामले का भंडाफोड़ होने के बाद नकल का प्रकरण बनाकर युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ऐसे पकड़ी गई युवती

हाईटेक नकल का भंडाफोड़ टैक्सी ड्राइवर ने किया। जब उसने स्कूल के बाजू में टैक्सी खड़ी करने से मना किया और युवतियों की गतिविधियों को देखा, तब वो उन्हें उतारकर चला गया, जिसके बाद उसने तत्काल अपने परिचित के NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) नेता विकास सिंह को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही एनएसयूआई नेता विकास ठाकुर अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गया। उसने युवती की गतिविधियों को देख लिया। उसके पास लैपटॉप, टैब, माइक्रो ईयर डिवाइस, वायरलेस ट्रांसमीटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मौजूद थे। जिसका वीडियो बनाकर विकास सिंह ने सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। फिर एग्जाम सेंटर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।

टीआई बोले- ऑनलाइन खरीदी थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि प्रतियोगी छात्रा से एग्जाम सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया गया है। जिसके बाद केंद्राध्यक्ष पी मंडल ने एफआईआर दर्ज कराई है। प्रतियोगी छात्रा और उसकी बहन नकल कर रही थी। शुरुआती पूछताछ में छात्राओं ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने की बात कही है।
मामले में संगठित अपराध का केस भी दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है। मामले में गिरोह के शामिल होने की भी जांच की जाएगी। फिलहाल, अभी तक की जांच और पूछताछ में कोई गैंग का पता नहीं चला है।

113 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित

छत्तीसगढ़ में PWD में असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों के लिए रविवार को व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। सरकंडा के उच्चतर माध्यमिक शाला में परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली। इसी एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थी अनुसूर्या परीक्षा देने आई थी। एग्जाम सेंटर में तय समय से यानी 10 बजे परीक्षा शुरू हुई। तभी अनुसूर्या स्पाई कैमरा को अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर रखी थी।

बाहर बैठी अनुराधा अनुसूर्या के पास रखे कैमरे से प्रश्नों को देख रही थी। गूगल में सर्च कर वॉकी-टॉकी की मदद से आंसर बता रही थी। बता दें कि प्रदेश भर के जिलों में सेंटर बनाए गए, जहां तकरीबन 14 हजार प्रतियोगी शामिल हुए।

ad

You may also like