Monday, December 29, 2025
Home » Blog » कांग्रेस विधायक की सुरक्षा में तैनात PSO ने उठाया खौफनाक कदम, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, जानें वजह…

कांग्रेस विधायक की सुरक्षा में तैनात PSO ने उठाया खौफनाक कदम, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, जानें वजह…

by CG Prime News
0 comments

बलौदाबाजार से इस वक्त कांग्रेस विधायक के PSO के सुसाइड करने की खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात PSO ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।

PSO Committed Suicide: आत्महत्या करने के पीछे की वजह

घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा शहर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।  वहीं बताया जा रहा है कि भाटापारा विधायक इंद्र साव के घर के सामने ही उनकी सुरक्षा में तैनात PSO डिगेश्वर गागड़ा का सरकारी निवास है।

आज दोपहर उसने छत पर चढ़कर अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।  तुरंत इसकी सूचना भाटापारा शहर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, आत्महत्या करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

आत्महत्या का कारण बना रहस्य, जांच में जुटी पुलिस

PSO Committed Suicide: पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिगेश्वर गागड़ा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही परिजनों या सहयोगियों ने कोई ठोस वजह बताई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल व कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है।

ad

You may also like