भिलाई@CGPrimeNews. चार महीने से खड़ी कार में बीस किलो गांजा, छह सौ ग्राम ब्राउन शुगर और देशी कट्टा मिलने से हड़कंप मच गया है। कैंप-1 वार्ड-20 शांतिपारा में एक खड़ी कार में पुलिस ने कारतूस भी जब्त किया है। पुलिस ने प्रशांत मिश्रा को गिरफ्तार उसके खिलाफ धारा 20(बी), 21 नारकोटिक एक्ट और 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गाड़ी प्रशांत के भाई की है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि सूचना मिली कि कार सीजी 04 बी 2018 में गांजा और देशी कट्टा रखा हुआ है। पेट्रोलिंग टीम को प्रशांत मिश्रा के मकान के सामने खड़ी कार मिली। पूछताछ में प्रशांत ने खुद को कार मालिक होना बताया। कार को चेक किया तो डिक्की में गांजा मिला। ड्राइवर सीट के नीचे 54 पुडिय़ा ब्राउन शुगर मिला। कार की डेसबोर्ड में एक देशी कट्टा और एक 315 बोर की जिंदा कारतूस मिला। इसके बाद प्रशांत के घर की तलाशी ली गई। जहां एक थैले में 5 किलो गांजा मिला। आरोपी प्रशांत कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई।
चार थाना के पुलिस पेट्रोलिंग को मिली थी सूचना
टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सूचना सुपेला पेट्रोलिंग को मिली। उन्होंने जानकारी दी कि प्रशांत मिश्रा की कार और घर पर गांजा रखा है। इधर गश्त कर रही वैशाली नगर पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। छावनी पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची। दरवाजा खटखटाकर प्रशांत को उठाया गया। उसकी कार को चेक करने पर गांजा, ब्राउन शुगर और एक कट्टा और कारतूस जब्त किया।