Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » जेल में सजा काट रहे दीपक नेपाली को पुलिस ने रिमांड पर लिया, विधायक प्रतिनिधि भाई ने किया पोस्ट, ASP सर कॉल मी…

जेल में सजा काट रहे दीपक नेपाली को पुलिस ने रिमांड पर लिया, विधायक प्रतिनिधि भाई ने किया पोस्ट, ASP सर कॉल मी…

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

@Dakshi Sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आरोपी दीपक नेपाली को छावनी पुलिस ने चार दिन की पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस के मुताबिक उसे मारपीट के प्रकरण में लाया गया है। इधर दीपक को रिमांड में लेते ही रायपुर ACB की टीम उससे पूछताछ करने थाने पहुंची थी। कयास लगाए जा रहे हैं की दीपक महादेव ऐप मामले में पुलिस को अहम जानकारी दे सकता है।

छावनी CSP हरीष पाटिल ने बताया कि वर्ष 2022 में एक मारपीट के प्रकरण (धारा 327) में दीपक नेपाली आरोपी है। उस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं। इसलिए कोर्ट से तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड लेकर थाना लाया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके बताए अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

दीपक के भाई ने जारी किया था वीडियो

दीपक नेपाली का भाई लुकेश सिंह वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का विधायक प्रतिनिधि है। वह स्वास्थ्य विभाग प्रभारी है। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में लुकेश के मोहल्ले की लड़की भर्ती थी। उसकी मदद के लिए अस्पताल गया था और इलाज के लिए चेक भी देने की बात कही, लेकिन दूसरे दिन बच्ची की मौत हो गई।

इससे क्षुब्ध होकर डॉक्टरों और स्टूडेंटस से उसकी बहस हो गई थी। जब डॉक्टरों को पता लगा कि वह दीपक नेपाली का भाई है। तब वे डर गए। इसके बाद उन्होंने SP को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताकर दीपक नेपाली और लुकेश सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की।

इस पर लुकेश ने वीडियो बनाकर ASP से उसके भाई दीपक नेपाली को रिमांड पर ना लेने का आग्रह किया और डॉक्टरों को भगवान का रुप बताते हुए कहा कि वह कभी डॉक्टरों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। उसने भाई के गिरफ्तार होने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ASP के नाम संदेश लिखा है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

ad

You may also like