CG Prime News@दुर्ग. Police took action against 34 anti-social elements in Durg दुर्ग जिले में दिवाली त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिएदुर्ग पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। 34 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि बाउंड ओव्हर की भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को चेक कर ठीक से रहने की हिदायत दी गई है। दुर्ग पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

522 गुंडा, निगरानी बदमाशों को दी समझाइश
दुर्ग पुलिस ने दिवाली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों, गुंडा एवं निगरानी बदमाशों के द्वारा लड़ाई, झगड़ा, नशा कर शांति भंग किए जाने के अंदेशा पर असामाजिक तत्वों के ऊपर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 552 गुंडा और निगरानी बदमाशों को चेक कर समझाईश दिया गया।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में त्यौहार में उपद्रव करने वालों एवं पूर्व में उपद्रव करने वालों को त्यौहार के मद्देनजर समझाने का प्रयास किया। जो पुलिस की व अन्य किसी व्यक्ति की बातों को न समझते हुए समझाने पर मानने को तैयार नहीं थे ऐसी स्थिति को देखते हुए बदमाशों को हिरासत में लिया गया।
कोर्ट में पेश किया
पुलिस ने बताया कि संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल आशंका पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत थाना पुलगांव में 15 असामाजिक तत्वों, चौकी नगपुरा में 5 असामाजिक तत्वों, चौकी जेवरा सिरसा में 4, चौकी अंजोरा में 8, थाना छावनी में 1 और थाना वैशालीनगर में 1 असामाजिक तत्व के विरूद्ध ईस्तगाशा तैयार किया गया। जिसे प्रतिबंधित करने के लिए कोर्ट में पेश किया गया।




