गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस की छापेमारी, खुर्सीपार शुभम राजपूत मर्डर केस में फरार है आरोपी

पुलिस को वैरंग लौटना पड़ा

CG Prime News@भिलाई. खुर्सीपार शुभम मर्डर केस के मामले में आरोपी गैंगस्टर तपन सकार के घर पर दुर्ग पुलिस ने छापेमारी की। दर्जनभर पुलिस उसके घर पर करीब एक घंटे तक तलाशी ली, लेकिन तपन पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस को वैरंग लौटना पड़ा। हत्या के मामले में फरार तपन सरकार की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

8 मार्च 2023 को खुर्सीपार निवासी शुभम राजपूत की आरोपी सेवक राम निषाद ने हत्या कर दिया। खुर्सीपार थाना के तात्कानीन टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव की टीम ने सेवकराम निषाद को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ। शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली करता था। पुलिस के मुतिबक घटना के बीच तपन और सेवक राम निषाद की मुलाकात ट्रांसपोर्ट नगर में हुई थी। तपन ने सेवक राम निषाद को भी अपनी वसूले के लिए साथ रखा लिया। घटना के दिन दोनों की तपन को लेकर विवाद हुआ। शुभम की चाकू लूटकर उसी पर सेवक राम ने गले में वार कर हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ से पता चललाकि तपन के कहने पर सेवक राम निषाद ने हत्या की है। खुर्सीपार थाना के तात्कालीन टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने अपराध 54/23 धारा 302, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया। कोर्ट में तपन के खिलाफ फरारी में चालान पेश किया। एएसपी अभिषेक कुमार झा ने बतया कि तपन सरकार के घर पर छापेमारी कर तलाशी ली गई। तपन सरकार अभी फरार है। दुर्ग पुलिस की कार्रवाई उसके खिलाफ जारी रहेगी।

तपन सरकार के घर पर पुलिस