भिलाई में दो स्पा सेंटर्स पर पुलिस की रेड, महिला-पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए

स्मृति नगर में दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, महिला-पुरुष और संचालक गिरफ्तार

भिलाई.  स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर्स के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। आईयूसीएडब्ल्यू की एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में टीम ने अचानक रेड की, जिसमें महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

भिलाई पुलिस स्पा सेंटर छापेमारी, स्मृति नगर अवैध देह व्यापार, महिला पुरुष आपत्तिजनक स्थिति
स्मृति नगर में दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए

पुलिस ने ली वेलनेस स्पा एंड सैलून (जुनवानी रोड) और लरेंजो स्पा में छापेमारी की। पहली स्पा में दो महिलाएं और दो पुरुष, वहीं दूसरी स्पा में तीन महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, ब्रोशर, सर्विस डिटेल और रजिस्टर जब्त किए गए।

डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि दोनों स्पा संचालकों और पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस एक्ट (अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम) के तहत कार्रवाई की गई। बॉक्सहर प्वाइंट पर महिला पुलिस और एएसपी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापेमारी की।

पुलिस को देखते ही अर्धनग्न अवस्था में भागने लगे

पुलिस को देखते ही स्पा संचालक भागने लगे, लेकिन महिला टीम ने उन्हें दबोच लिया। स्मृति नगर में इस प्रकार के दर्जनों स्पा सेंटर संचालित हैं और इससे पहले भी सूर्या मॉल स्थित स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की थी।

एएसपी पद्मश्री तंवर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए छापेमारी की गई और प्रभावित महिलाओं से पूछताछ जारी है। स्मृति नगर में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।