Saturday, January 3, 2026
Home » Blog » पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में चोरी, जांच में जुटी पुलिस, जानिए क्या ले गए चोर?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में चोरी, जांच में जुटी पुलिस, जानिए क्या ले गए चोर?

by CG Prime News
0 comments

दुर्ग। Theft in ex cm farm छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दुर्ग जिले के ग्राम कुरुदडीह स्थित खेत में चोरी हुई है। चोरों ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर वहां से पीतल के नल और मोटर की वायर चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 15,000 रुपये आंकी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग जिले के ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Theft in ex cm farm सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरी की यह वारदात रात के अंधेरे में अंजाम दी गई। चोरों ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़ा और वहां से पीतल के नल व मोटर की वायर निकालकर फरार हो गए। एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। खेत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों से पूछताछ भी

स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चल सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। Theft in ex cm farm पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ad

You may also like