निकुम में पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के लिए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी, जाम से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के ग्राम निकुम में 19 से 23 जून तक होने वाले शिव महापुराण कथा के लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी और अलग-अलग जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट मैप जारी किया है। वहीं 19 से 23 जून तक संपूर्ण कथा क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) (pandit pradeep mishra sihor) का शिव महापुराण कथा का आयोजन निकुम ग्राम के मुख्य मार्ग से लगे हुए मासाभाठ में किया जा रहा है। pandit pradeep mishra shiv mahapuran katha in durg

माल वाहकों का प्रयोग न करने की अपील

पुलिस ने बताया कि सामान्य दिनों में इस मार्ग में यातायात सामान्य रहता है। शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, धमतरी शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग, पार्किंग प्लान तैयार किया गया है। वहीं पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि कथा सुनने आने के लिए माल वाहक वाहनों का प्रयोग न करें। यह बेहद खतरनाक है।

cg prime news
निकुम में पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के लिए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी, जाम से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग

इन रूट और पार्किंग का करे इस्तेमाल

1. दुर्ग शहर, कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग

पुलगांव चौक-कोनारी मोड-भरदा-शिवनाथ नदी पुल-ग्राम आलबरस- ग्राम रूदा-ग्राम भोथली-तिरगा-गोडेला चौक-पार्किग स्थल खुरसुल मे वाहन खड़ा कर पैदल कथा स्थल पहुंचेगे।

2- राजनांदगांव, खैरागढ़ की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग

अंजोरा-बिरेझर-खाडा-रूदा-भोथली-तिरगा-खुर्सीपार-गोडेलाचौक पार्किंग स्थल खुरसुल में वाहन खडा कर पैदल कथा स्थल पहुंचेंगे।

3. राजनांदगांव, कवर्धा, की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग

सोमनी-ईरा गांव-झोला-तिरगा-गोडेला चौक- पार्किग स्थल खुरसुल में वाहन खड़ा कर पैदल कथा स्थल पहुंचेंगे।

4. बालोद, धमतरी, अर्जन्दा, की ओर से आने वाले वाहन चालको के लिए मार्ग एवं पार्किंग

अर्जुन्दा-डुडिया चौक-मोहदीपाट-गोडेला तिराहा-पार्किग स्थल खुरसुल में वाहन खडा कर पैदल कथा स्थल पहुंचेंगे।

5. रायपुर, धमतरी, पाटन, उतई की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग

अण्डा अटल चौक-चिंगरी-अछोटी-आलबरस-खाडा-रूदा-भोथली-गोडेला तिराहा-पार्किंग स्थल खुरसुल में वाहन खडा कर पैदल कथा स्थल पहुंचेगे।

6. बालोद, धमतरी, गुण्डरदेही, अर्जुन्दा की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग

अर्जुन्दा-ओडार सकरी-चिचा-भिलाई-खुरसुल-पार्किंग स्थल खुरसुल में वाहन खडा कर पैदल कथा स्थल पहुंचेगे।

7. VVIP रूट/पार्किंग स्थल

अण्डा बस स्टेण्ड-विनायपुर-आमटी तिराहा-भिलाई-VVIP पार्किंग कथा स्थल के बंगल में।