CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई है। रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से पुलिस ने 6 करोड़ 60 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। गाड़ी में सवार 4 लोगों से पूछताछ की जा रही है।
दुर्ग SSP विजय अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हारी थाने के अंतर्गत पुलिस ने शनिवार सुबह जांच के दौरान महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी की चेकिंग में बड़ी मात्रा में नोट मिले। इस संबंध में गाड़ी में सवार लोगों जानकारी मांगी गई तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
महाराष्ट्र पासिंग की स्कॉर्पियो में बाकायदा दो चैंबर बनाकर नोटों को रखा गया था। गाड़ी से नोट मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अलेक्जेंडर किरो के साथ कुम्हारी थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा पहुंचे। पुलिस पकड़े गए लोगों से कैश के संबंध में पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से हवाला का पैसा गुजरात ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस इन सभी कड़ियों को जोड़कर जांच में जुट गई है।




