दुर्ग में 7 मार्च को प्लेसमेंट कैंप, कई पदों पर होगी भर्ती

शादी का झांसा देकर बलात्कार के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भिलाई

CG Prime News@दुर्ग। जिले के युवाओं को रोजगार (employment) के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 07 मार्च 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग के परिसर में सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एमएपी एनर्जी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, रिगर, गैस कटर और हेल्पर सहित कुल 165 पद उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ेः Cg panchayat Election: पंचायत चुनाव में जीत मिलने की खुशियां मना चुके प्रत्याशी को दिया हार का सर्टिफिकेट, जमकर हंगामा

रिक्त पदों का विवरण

फिटर/वेल्डर – 30 पद
इलेक्ट्रीशियन – 35 पद
मैकेनिक – 15 पद
रिगर – 20 पद
गैस कटर – 15 पद
हेल्पर – 50 पद

योग्यता एवं आवश्यक शर्तें

आयु सीमा: 18 वर्ष से अधिक
शैक्षणिक योग्यता: आईटीआई, 10वीं या 12वीं पास
अनुभव: 3 से 5 वर्ष के अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग के उप संचालक आर. के. कुर्रे के अनुसार, इच्छुक आवेदकों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और उनकी छायाप्रति के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा।
आवश्यक दस्तावेज:
शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची
पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक
छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

महत्वपूर्ण जानकारी

यह प्लेसमेंट कैंप जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 07 मार्च 2025 को निर्धारित समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।