CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव बेहद हंगामेदार रहा। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव हारने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव जीते महिला सरपंच के पति की जमकर पिटाई कर दी। लात-घूंसों से पिटाई करते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। पुलिस में शिकायत के बाद इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
दोनों को आई चोट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भटीया में पंचायत चुनाव में भरत राय की पत्नी नेमा राय सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ी और जीत गई। उसी बात को लेकर सोमवार की रात 9.45 बजे विपक्षी सरपंच प्रत्याशी के लोगों ने मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए भरत राय से मारपीट करने लगे। वहीं, इस मामले में सरपंच के पति भरत और उसके भाई को चोट आई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
अपराध दर्ज
भटीया गांव में जीतने वाले सरपंच के पति भरत राय ने अपनी शिकायत में बताया कि चुनाव में हार से बौखलाए अरुण जागड़े, सागर जागड़े रंग लाल, मदन जागड़े व अन्य लोगों ने पहले गालीगलौज करते रहे और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पिटाई कर दी।
20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार यानी 20 फरवरी को होगा। इस दौरान प्रदेश के 43 ब्लॉक के पंचायत में वोटिंग होगी। वहीं, तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी होगा, जिसमें 50 ब्लॉकों के पंचायत में मतदान किया जाएगा।
तीनों चरण को मिलाकर इतने पदों पर हो रहा चुनाव
जिला पंचायत सदस्य के 433 पद
जनपद पंचायत सदस्य के 2973 पद
ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,671 पद
वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 161
कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए चुनाव होगा।
