Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » महाकुंभ से लौट रही यात्री बस छत्तीसगढ़ में दुर्घटना की शिकार, एक की मौत, सात से ज्यादा लोग घायल

महाकुंभ से लौट रही यात्री बस छत्तीसगढ़ में दुर्घटना की शिकार, एक की मौत, सात से ज्यादा लोग घायल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@कांकेर. छत्तीसगढ़ में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक यात्री बस हादसे की शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं सात लोग घायल हो गए हैं। घटना कांकेर जिले के एनएच 30 पर तारसगांव कटिंग लखनपुरी के पास गुरुवार रात की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही टूरिस्ट बस की एक स्कॉर्पियो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई।

स्कॉर्पियों सवार की मौके पर मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त टूरिस्ट बस में सवार 15 यात्रियों में से 7 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्कॉर्पियो में सवार प्रेम लाल मरकाम (55 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। वह सुकमा के छीनगढ़ का रहने वाला था।
यात्री बस और स्कॉर्पियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टूरिस्ट बस के परखच्चे
उड़ गए और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में सवार अन्य दो लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आंध्रा लौट रहे थे यात्री
एएसआई भाकेश पटेल के मुताबिक, टूरिस्ट बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। दूसरी ओर, स्कॉर्पियो में सवार लोग जगदलपुर से रायपुर जा रहे थे, जहां उनके परिवार में किसी हादसे की खबर मिलने पर वे रवाना हुए थे।

 

 

You may also like