पैरेंट्स स्कूल की मीटिंग से घर लौटे कहा बेटा अच्छे से पढ़ाई करो, बेटा उठा लिया आत्मघाती कदम

cg prime news

11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था बेटा

मंहगी फीस को लेकर दबाव में रहते है पैरेट्स, बच्चों पर उतारते है गुस्सा

भिलाई. माइनल स्टोन स्कूल (Mail Stone School) में पढ़ाई करने वाले 11 वीं छात्र चुम्मन लाल साहू घर में बॉक्सिंग पंचिंग बैग के बेल्ट से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। बड़ा भाई जब कमरे में गया। देखते ही चिख पड़ा। तब परिजन कमरे में पहुंचे। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि चुम्मन ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। फिलहाल पुलिस को घटना स्थल पर सुसाइड नोट नहीं मिला।

यह भी पढ़ेःअब ऐयरोप्लेन में भी चला सकेंगे इंटरनेट, वॉट्सऐप, यूट्यूब और वीडियो कॉल भी लगेगा, इस भारतीय एयरलाइंस ने की पेशकश

स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि जुनवानी पचरी पारा विनोबा नगर निवासी चुम्मन लाल साहू (16वर्ष) माइल स्टोन स्कूल में कक्षा 11 वीं में बायोलॉजी (Biology) का छात्र था। पिता शिव प्रकाश साहू एक स्कूल में माली और मां सुरेखा साहू टेलरिंग का काम करती है। शनिवार को माइल स्टोन स्कूल में पैरेट्स मीटिंग थी। चुम्मन के पैरेट्स मीटिंग में शामिल होने गए थे। टेस्ट परीक्षा में नम्बर कुछ कम आए थे। स्कूल की 12 महीने मंहगी फीस का बोझ उठाने वाले पिता जब घर पहुंचे। उन्होंने बेटा से कहा की अच्छे से पढ़ाई करों, शिकायतें मिल रही है। हांलाकि चुम्मन पढऩे में मेघावी था।

पिता का समझाना बेटे को नागवार गुजरा

पुलिस ने बताया कि चुम्मन ने रात में खाना खाया और किताब (Book) लेकर प्रथम माले के कमरे में चला गया। यह बोला कि वह ऊपर के कमरे में पढऩे जा रहा है। कुछ देर बाद शिव प्रकाश साहू ने चुम्मन के मोबाइल में कॉल किया। चुम्मन ने फोन नहीं उठाया। तब बड़े बेटे को देखने भेजा। बड़ा भाई जैसे ही कमरे में गया और देखा चुम्मन फंदे पर झूल गया था। पुलिस ने चुम्मन की बॉड़ी को फंदे से नीचे उतारा और मरच्र्युरी पहुंचाया।

एनिमल प्रेमी था चुम्मन

चुम्मन के भाई के दोस्त ने बताया कि चुम्मन पढ़ाई में काफी तेज था। पढ़ाई के साथ एनिमल प्रेम उसके जेहन में कूटकूट कर भरा था। मोहल्ले में किसी भी स्ट्रीट डॉग या मवेशी को चोट लग जाए। उसे इसकी हिफाजत और डॉक्टरों को वह पहले बुलाता था। उनकी दवाई कराता था। मोहल्ले के लोगों को यकीन नहीं होता है कि चुम्न ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। चुम्मन का बड़ा भाई बाक्सिंग का शौकीन हैं। इसलिए उसने घर के ऊपर वाले कमरे में बाक्सिंग पंचिंग बैग लगा रखा था। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पैरेट्स मीटिंग में अभिभावक गए थे। मीटिंग में कुछ शिकायतें हुई होगी। बच्चा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। फिलहाल मामले को जांच में लिया है।