जांजगीर चापा में रोज मिल रहे कोरोना मरीज, हसौद में 16 पॉजिटीव मिलने से दहशत

CG Prime News@भिलाई/जांजगीर. जांजगीर-चाम्पा में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। नैला में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद रात को फिर से जिले के हसौद में एक दो नहीं बल्कि 16 नए मरीज मिले। इसके बाद से लोगों में दहशत और जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

गुरुवार को रिपोर्ट आई कि हसौद में 16 लोग को कोरोना संक्रमित मिले। हसौद कोरोना हाट स्पॉट बनने लगा है। बड़ी बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या यहां बढ़ती जा रहा रही है। बीती रात एक बार फिर हसौद में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान होने से हड़कंप मचा हुआ है। पॉजिटिव आए लोगों में 1 नाबालिग, 8 पुरुष व 7 महिलाएं शामिल हैं। अब तक यहां कुल 120 मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। सभी मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Leave a Reply