गोवर्धन पूजा के दिन युवक पर चाकू गोदकर की गई निर्मम हत्या

CG Prime News@भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। थाना से महज एक किलो मीटर की दूरी पर सरेराह युवक की चाकू गोदकर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई। विडंबना है कि जिस थाने में सबसे ज्यादा स्टॉफ है। उसी थाना क्षेत्र में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे कृष्णा नगर मार्केट के पीछे शराब भट्ठी के पास की है। कृष्णा नगर निवासी धीरज महानंद उर्फ टकला (25 वर्ष) लक्ष्मी नगर पुराने देशी शराब भट्ठी के पीछ वह घड़ा था। वहीं पर कुछ युवक पहुंचे और उनसे टकला का विवाद हो गया। युवकों ने चाकू या गुप्ती निकाला और टकला पर ताबड़तोड़ हमला किया। घटना से हमलावर फरार हो गए। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

20 दिन पहले जेल से छूट कर घर आया था

सीएसपी ने बताया कि धीरज महानंद बदमाश किस्म का था। हत्या के प्रकरण में बिलासपुर जेल में बंद था। करीब १५ दिन पहले वह जेल से छूटा था। सूचना मिली थी कि करीब ५ बजे टकला किसी से मारपीट किया था। पुलिस उसे खोज रही थी। इस बीच शाम को वह पुरानी शराब भट्ठी के पास खड़ा था। जहां उसकी हत्या कर दी गई।

आधा दर्जन से अधिक चाकू से वार के निशान

हत्यारोपियों के हौसला इतने बुलंद थे कि भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने धीरज पर चाकू से इस कदर वार किया। उसके शरीर लहुलूहान हो गया। गर्दन से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में आधा दर्जन से अधिक वार किए। इसके बाद बड़ी आसानी से भागने में कामयाब रहे।

सुपेला में नहीं रुक रही चाकूबाजी

जिले में आवादी के हिसाब से सुपेला थाना क्षेत्र सबसे बड़ा है। हालांकि कुछ क्षेत्रों का वैशाली नगर थाना में समावेश हो गया है। क्षेत्रफल के हिसाब से ५० से अधिक स्टाफ की तैनाती है। इसके बावजूद अपराध पर लगाम नहीं कस पा रहे हैं। आए दिन चाकूबाजी की घटना हो रही है।