बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर पहुंची 22, अभी भी 15 जवान है लापता

जगदलपुर. CG prime news.  बस्तर की धरती फिर एक बार खूनी होली से रक्तरंजित हो गई। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकुलगुड़ेम की पहाड़ी पर शनिवार की दोपहर नक्सलियों ने एंबुश में फंसाकर फोर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 31 घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा। अब तक 15 जवानों का कोई अता-पता नहीं है। इन्हें ढूंढने का प्रयास फोर्स कर रही है। घटनास्थल पर पहाड़ी और मैदान के बीच कई जवानों के शव पड़े हुए हैं जिन्हें रिकवर किया जा रहा है।आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान होने की बात कही है। नौ से अधिक नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। आईजी ने बताया, नक्सली अपने साथियों के शव दो ट्रैक्टर में भरकर ले गए।

यू शेप एंबुश में फंसने से जवानों को नुकसान
यहां बता देें कि शनिवार को तर्रेम से 15 किमी दूर जोनागुड़ा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुकमा व बीजापुर जिले के करीब दो हजार जवानों को बड़े ऑपरेशन पर भेजा गया था। तर्रेम से 760 जवानों की टुकड़ी नक्सलियों के एंबुश में फंस गई। दो पहाडिय़ों के बीच यू शेप में तीन तरफ से एंबुश लगाए गए थे। पहली ही गोलीबारी में जवानों को नुकसान झेलना पड़ा। करीब चार से पांच घंटे मुठभेड़ चली।

घटना स्थल पर नक्सलियों की मौजूदगी से बचाव में देरी

पुलिस के आला अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर अब भी नक्सलियों के बटालियन की मौजूदगी की संभावना है। इस वजह से फोर्स को शहीद जवानों के शव लाने व घायल जवानों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। बैकअप पार्टी शनिवार की शाम से वहां डटी हुई है, इसलिए वहां फंसे जवानों को निकालने के प्रयास में है। नक्सलियों की मौजूदगी की संभावना की वजह से और बड़ा नुकसान ना हो इसलिए एहतियात बरतते हुए शहीद जवानों के शवों को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है।

22 जवान हुए शहीद, 15 लापता

शहीद उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज-पिहरीद (जांजगीर-चांपा), प्रधान आरक्षक रमेश कुमार जुर्री-पण्डरीपानी(कांकेर), प्रधान आरक्षक नारायण सोढ़ी-पुन्नुर आवापल्ली(बीजापुर), आरक्षक रमेश कोरसा-बरदेला, जांगला(बीजापुर), आरक्षक सुभाष नायक-बासागुड़ा(बीजापुर), सहायक आरक्षक किशोर एन्ड्रीक-चेरपाल(बीजापुर), सहायक आरक्षक सनकुराम सोढ़ी-पेदपाल(बीजापुर), सहायक आरक्षक भोसाराम करटामी-एकेली, नेलसनार(बीजापुर), बबलू रवा-कोबरा बटालियन असम।

घायल जवान जिनका चल रहा इलाज

एसटीएफ के रामाराम पोयाम, भास्कर यादव, सोनू मंडावी, थामेश्वर साहू, कोबरा बटालियन 210 के अमित कुमार, सुनील कुमार, सोमेश, आनंद पटेल, मदन पाल, बलेंदर सिंह, जितेंद्र दास, सूर्यभान सिंह यादव, थामस पाल, डीआरजी के लक्ष्मण हेमला, मनीराम कुंजाम, विजय मंडावी, बदरु पुनेम, आनंद कुरसम, प्रकाश चेट्टी, बसंत झाड़ी, दसरु हेमला का इलाज बीजापुर अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा सात जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

Leave a Reply